Rajasthan Elections Result 2023: मतगणना से पहले ही भाजपा-कांग्रेस ने शुरू की खेमेबंदी, बागियों के हाथ में दिख रही 'जादुई छड़ी'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 02, 2023, 11:43 PM IST

Rajasthan Chunav Result 2023

Rajasthan Assembly Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों की मतगणना आज होने जा रही है. एग्जिट पोल्स में भाजपा को कांग्रेस पर मामूली बढ़त दिखाई गई है, लेकिन नजदीकी फाइट की ही संभावना ज्यादा दिख रही है.

डीएनए हिंदी: Rajasthan Elections 2023 Result- राजस्थान विधानसभा चुनावों का परिणाम रविवार यानी आज मतगणना के बाद सामने आने जा रहा है, लेकिन राज्य में चुनावी गहमागहमी 30 नवंबर को एग्जिट पोल जारी होने के बाद से ही बढ़ी हुई है. एग्जिट पोल्स में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले मामूली सी बढ़त दिखाई गई है, लेकिन अधिकतर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य में करीबी मुकाबला होने की संभावना है यानी सरकार बनाने का फैसला कुछ ही सीटों के अंतर से होने जा रहा है. एग्जिट पोल्स में 200 सीटों वाली विधानसभा (चुनाव 199 सीट पर हुआ है) में भाजपा को 100-110 सीट और कांग्रेस को 90-100 सीट मिलने के आसार हैं. सबसे खास बात है कि सभी सर्वे में अन्य (निर्दलीय व छोटे दल) के खाते में 10 से ज्यादा सीटें आने की संभावना जताई गई है. इससे माना जा रहा है कि मतगणना के बाद सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने में भाजपा और कांग्रेस, दोनों को 'अन्य' का सहारा लेने की जरूरत पड़ेगी. इसके चलते एग्जिट पोल्स का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा, दोनों के ही सीनियर लीडर निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ ही अपनी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं. 

भाजपा के लिए राजे और कांग्रेस की तरफ से गहलोत मैदान में

भाजपा के लिए यह कमान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने थामी हुई है, जबकि कांग्रेस के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मैदान में उतरे हुए हैं. राजे को भाजपा की सरकार बनने पर फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलने की पूरी संभावना है. हालांकि भाजपा ने उन्हें अपना चुनावी चेहरा घोषित नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्हें चुनावी मैदान में सबसे आगे रहकर नेतृत्व करने के लिए कहा गया. दूसरी तरफ, गहलोत के लिए यह नाक का सवाल है कि वे राज्य में एक पार्टी के लगातार दो बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं. कांग्रेस यदि सरकार नहीं बना सकी तो इससे गहलोत के धुर विरोधी सचिन पायलट को उनके खिलाफ और ज्यादा मजबूत मोर्चा पार्टी के अंदर खोलने का मौका भी मिलेगा. ऐसे में अपने-अपने कारणों के चलते राजे और गहलोत मजबूती से बहुमत की तरफ बढ़ने की राह बनाने में रिजल्ट से पहले ही जुट गए हैं.

जीवाराम से राजे-गहलोत दोनों ने किया संपर्क

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, संचोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम चौधरी की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है. इसका नतीजा है कि दो दिनपहले अशोक गहलोत ने उन्हें फोन किया था तो वसुंधरा राजे ने भी उनके जन्मदिन पर फोन करके बधाई दी है. चौधरी ने जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद जयपुर आने का वादा राजे से किया है.

भाजपा के इन बागियों की हालत मजबूत

बाड़मेर जिले में भाजपा के दो बागियों रविंद्र सिंह भाटी और प्रियंका चौधरी की स्थिति भी अपनी-अपनी विधानसभा में मजबूत बताई जा रही है. भाजपा ने इनसे भी संपर्क साधा है. इसी तरह कई अन्य जिलों में भी निर्दलीय या बागी उम्मीदवारों की बेहद मजबूत स्थिति है. 

क्या था एग्जिट पोल्स में

एग्जिट पोल्स के दौरान PollStrat ने भाजपा को 100-100 सीट, कांग्रेस को 90-100 सीट व अन्य को 5-15 सीट मिलने का अनुमान दिया है, जबकि CNX ने भाजपा को 80-90 सीट, कांग्रेस को 94-104 सीट व अन्य को 14-18 सीट मिलने के आसार जताए हैं. Axis MyIndia के हिसाब से भाजपा को 80-100 सीट, कांग्रेस को 86-106 सी व अन्य को 9-18 सीट मिलने की संभावना है. विधानसभा में बहुमत के लिए 101 सीट की जरूरत पड़ेगी, जिसे पाने में भाजपा-कांग्रेस की मदद के लिए अन्य का कोटा ज्यादा मजबूत दिख रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.