डीएनए हिंदी: राजस्थान का दौसा (Dausa) जिला सोमवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दो गुटों ने आपसी रंजिश के चलते एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग (Firing) की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दौसा के पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि पालोदा गांव में दो परिवारों के सदस्य सड़क हादसे के पुराने विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. झड़प के दौरान एक परिवार ने गोलियां चलाईं जिसमें हीरालाल योगी (60) और 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- खतरा अभी कम नहीं, ऋषिकेश से जोशीमठ तक हर किमी पर लैंडस्लाइड, सर्वे में कई चौंकाने वाले खुलासे
उन्होंने बताया कि शवों को महुवा कस्बे के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार महुवा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्हें शांत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- एक राजा जिसकी हैं 100 पत्नियां और 500 बच्चे, विरासत में मिलीं थीं 72 रानियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.