राजस्थान के गवर्नर Kalraj Mishra और केंद्रीय मंत्री Rao Indrajit Singh का Twitter Account हैक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 23, 2022, 01:07 PM IST

kalraj mishra twitter account hack

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ऑफिशियल टि्वटर हैंडल हैक हो गया है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इस ट्विटर पेज से उर्दू में एक ट्वीट किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ऑफिशियल टि्वटर हैंडल अकाउंट भी हैक हो गया है. उनके पेज से भी उर्दू में वही ट्वीट किया गया है.

कलराज मिश्र ने इस बात की जानकारी दी है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और इस मामले में उन्होंने ट्विटर और टेलीकॉम मंत्रालय में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवा दी है. यह ट्वीट सुबह 11.28 बजे किया गया था लेकिन अभी तक इसे हटाया नहीं गया है. कलराज मिश्र और इंद्रजीत राव के अकाउंट पर किए ट्वीट को देखकर  लग रहा है कि यह किसी एक ही शख्स या संगठन का कारनामा है. 

23 जनवरी की सुबह 11.16 बजे राव इंद्रजीत सिंह के अकाउंट पर ट्वीट किया गया. इसके बाद कलराज मिश्र के अकाउंट पर भी वही ट्वीट किया गया. दोनों ही अकाउंट पर अब भी यह ट्वीट मौजूद है. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने भी इस मामले की शिकायत ट्विटर और टेलीकॉम मंत्रालय में कर दी है. उम्मीद है जल्द पता चलेगा कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ था.

ये भी पढ़ें:

1- Punjab Election 2022: Patiala से ही क्यों चुनाव लड़े रहे हैं Captain Amarinder Singh?

2- हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयानों को लेकर Supreme Court में याचिका दायर, क्यों आया Owaisi का नाम?

कलराज मिश्र ट्विटर