डीएनए हिंदी: राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जनता से अपील की है कि उन्हें खूब बच्चे पैदा करने चाहिए. उनका कहना है कि मां-बाप बच्चों के घर बनवाने की चिंता न करें क्योंकि घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बनवाकर दे देंगे, आपको तकलीफ नहीं होगी. मंत्री अपने बेतुके बयान की वजह से ट्रोल हो रहे हैं.
उदयपुर के नाई गांव में बाबूलाल मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान एक जनसभा में बाबूलाल खराड़ी ने ये बातें कही हैं. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में ये बातें कही हैं.
बाबूलाल खराड़ी ने कहा क्या था, 'प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भूखा न सोए. कोई बिना छत के नहीं रहे. बच्चे पैदा करो खूब, प्रधानमंत्री जी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है. कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.'
इसे भी पढ़ें- भारत से पंगा लेकर मालदीव की 'सेहत' खराब, क्यों डर रहे हैं आम नागरिक?
कैसे फिसली बाबूलाल खराड़ी की जुबान
बाबूलाल खराड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे. तभी वह प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीफ में यह बोल पड़े. उनके बयान पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.
इसे भी पढ़ें- शिंदे होंगे 'नाथ' या उद्धव जीतेंगे 'युद्ध'? महाराष्ट्र में आज होगा फैसला
कौन हैं बाबूलाल खराड़ी
बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं. उनके दोनों पत्नियों से 8 बच्चे हैं. वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. उनका घर कोटड़ा से करीब 3 किलोमीटर दूर नीचला फला में है. वह कच्चे मकान में रहते हैं. वह कृषक रहे हैं. महज 12वीं तक उन्होंने पढ़ाई की है. वह 4 बार विधायक चुने जा चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.