Rajasthan-Odisha में आज से Covid-19 प्रतिबंधों में ढील, जानें कहां है पाबंदी, कहां मिली छूट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 05, 2022, 09:23 AM IST

Rajasthan Lockdown Case.

राजस्थान में अब नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है. धार्मिक स्थलों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) में कोविड (Covid-19) संक्रमण थमता नजर आ रहा है. राज्य सरकार ने घटते कोरोना (Coronavirus) केस के मद्देनजर कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है. 4 फरवरी से ही नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है. निजी और सार्वजनिक समारोहों में 250 लोगों के शामिल होने की इजाजत भी दे दी गई है. नए नियम आज (5 फरवरी) से लागू हो गए हैं.

राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक स्थलों को भी उनके नियमित कार्यक्रम के अनुसार खोलने की इजाजत दे दी गई है. भक्त अब मंदिर में आ सकेंगे और पूजा-अर्चना कर सकेंगे.  राजस्थान सरकार ने 1 फरवरी से दसवीं से बारहवीं क्लास के बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने इजाजत दी थी. राज्य में कक्षा छठवीं से लेकर 9वीं तक की पढ़ाई 10 फरवरी से शुरू होगी.

Gym इंडस्ट्री पर क्यों पड़ती है Coronavirus की पहली मार?

कहां मिली है छूट, कहां जारी रहेगी पाबंदी?

1. रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी नाइट कर्फ्यू खत्म हो गया है.

2. सार्वजनिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल संबंधी, शैक्षिक, धार्मिक, मनोरंजन के कार्यक्रमों में अधिकतम 250 लोगों शामिल हो सकेंगे. ऐसे कार्यक्रमों की जानकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल या 181 पर पहले ही देनी होगी.

3. शादियों में म्यूजिक बैंड के सदस्यों को छोड़कर अधिकतम 250 लोगों को अनुमति दी जाएगी.

4. राज्य के सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के लिए खुलेंगे.

5. दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. 10 फरवरी से छठवीं और नौवीं के छात्र भी स्कूल जा सकेंगे.
 
राजस्थान में Covid के कितने केस?

राजस्थान में शुक्रवार को कोविड के 5,937 नए मरीज सामने आए थे वहीं महामारी की वजह से 21 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में 54,869 कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. 21 लोगों की कोविड से अब तक मौत हो चुकी है.

ओडिशा में भी मिली ढील

भुवनेश्वर के एम्स में ओपीडी सेवाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी. हॉस्टल 6 फरवरी से खोले जाएंगे. कॉलेज भी 7 फरवरी से खुल जाएंगे. हाई कोर्ट भी वर्चुअल मोड में काम करेगा. 7 फरवरी से सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें-
अचानक न दें Covid पाबंदियों में ढील, WHO ने दी Coronavirus प्रभावित देशों को नसीहत
गेम चेंजर साबित हो सकती है नाक से दी जाने वाली Vaccin

कोरोना कोविड-19 कोरोना संक्रमण कोविड प्रोटोकॉल राजस्थान