Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में 48,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 25, 2022, 12:47 PM IST

राजस्थान में निकली 48000 शिक्षक भर्ती

Govt Teacher Jobs 2022: आरएसएमएसएसबी ने राजस्थान में लेवल 1 और लेवल-2 पदों के लिए कुल 48,000 शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य में प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में 48,000 शिक्षकों (Teacher Jobs) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आयोग (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

आरएसएमएसएसबी ने राज्य में लेवल 1 और लेवल-2 पदों के लिए कुल 48,000 टीचर्स की बंपर भर्ती निकाली है. इनमें लेवल-1 के 21,00 शिक्षक पद और लेवल-2 के 27,000 शिक्षक पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 है. योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी तक अपना आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan Teacher Vacancy: यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल्स 

लेवल-1: 21,000 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के 19,192 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पद)

लेवल 2 (अपर प्राइमरी): 27,000 पद
अंग्रेजी: 8,782
हिंदी: 3,176
साइंस-गणित: 7,435
सामाजिक विज्ञान: 4,712
संस्कृत: 1,808
उर्दू: 806
पंजाबी: 272
सिंधी: 9

ये भी पढ़ेंः क्या है मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद? जानें कब और कैसे शुरू हुआ मामला

योग्यता: लेवल-1 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही कैंडिडेट को REET परीक्षा पास होना चाहिए. वहीं Level-2 के लिए आवेदक के पास बीएड या बीएलएड के साथ रीट परीक्षा पास होना जरुरी है.

कब होगी परीक्षा: इस भर्ती के लिए परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के संबंध में डिटेल जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन आने के बाद मिलेगी.

कितनी मिलगी सैलरी: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर की पे स्केल 33,800/- 1,06,700/- रुपये है.

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद 14-12-2022 Primary & Upper Primary School Teacher (Level-1 & Level-2) 2022 : Short Advertisement के लिंक पर क्लिक करें.
  • फॉर्म की सभी जानकारी को ध्यान से भरें
  • शेड्यूल PDF फॉर्मेट में खुलेगा.
  • इसे चेक करने के साथ प्रिंट आउट लेकर रख लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.