Rajasthan: जान जोखिम में डालकर पेट पालने को मजबूर मासूम, जानलेवा करतब दिखाते समय हुआ बड़ा हादसा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 25, 2022, 07:05 PM IST

मासूम बच्ची का जोखिम भरा करतब देख कर लोग संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: बच्चों के लिए रोटी का इंतजाम करने और उनका पेट पालने की जिम्मेदारी जिनके ऊपर है वही उनकी जान पर खतरा बने हुए हैं. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर पेट पालने को मजबूर है. बच्ची अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का मनोरंजन करती है और लोग तालियां बजाते हैं. 

हाल ही में यह बच्ची प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में रस्सी पर चलकर जानलेवा करतब दिखा रही थी इस बीच रस्सी टूट गई और बच्ची जमीन पर आ गिरी. इसके बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में मासूम को धरियावद के अस्पताल में लेकर गए जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं यह पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मासूम बच्ची का जोखिम भरा करतब देख कर लोग संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: Cyber Fraud का नया ट्रेंड, बिना बैंक गए पास हुआ लोन और फिर...

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में अलग-अलग जगहों पर मासूम बच्चों का सहारा लेकर ऐसे ही करतब दिखाए जा रहे हैं. ये बच्चे कभी पहियों के सहारे रस्सी पर चलते हैं तो कभी रस्सी को जोर-जोर से हिलाते हैं. जरा सी गलती उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.

पढ़ने लिखने और खेलने की उम्र में ये बच्चे रस्सी पर ऐसे खतरनाक करतब दिखा रहे हैं. इधर यह जानते हुए कि बच्चों की जरा सी चूक उनकी जान ले सकती है,  उनके साथ वाले लोगों को इसकी जरी परवाह नहीं है.

ये भी पढ़ें- Great Indian Weddings: “आज्जी मेरे यारी की शादी है” पर नाचती बारात है

हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि धरियावद में सीसीटीवी में बच्ची के गिरने का वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, घटना के बाद भी प्रतापगढ़ में एक और मासूम यह जानलेवा खेल दिखाते हुए नजर आई.

शहर के गांधी चौराहे पर लाउडस्पीकर पर चल रहे अलग-अलग फिल्मी गानों की धुन पर 7 फुट की ऊंचाई से रस्सी पर थिरक रही मासूम डंडे के सहारे तो कभी डंडे के साथ करतब दिखाते हुए देखी गई.

(इनपुट- विवेक उपाध्याय)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

राजस्थान प्रतापगढ़