डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है. आज पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह तय करेगा कि किसे राज्यसभा में भेजा जाएगा. पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कर रही हैं.
राहुल गांधी इन दिनों लंदन में हैं. ऐसे में वह वर्चुअली ही जुड़ेंगे. कांग्रेस की इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी. दावा किया जा रहा है कि अपने कुछ वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस एक बार फिर से उच्च सदन में भेज सकती है.
Haryana Politics: हरियाणा में वापसी की कोशिश में जुटी कांग्रेस, क्या हैं चुनौतियां?
कितनी सीटें जीत सकती है कांग्रेस?
माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस 8 राज्यसभा सीटें जीत सकती है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ज्यादा सीट जीत सकती है. पार्टी के दिग्गज नेता पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, विवेक तन्खा, अजय माकन, राजीव शुक्ला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. हालांकि जी-23 के नेताओं के कांग्रेस आलाकमान नाखुश भी है. ऐसे में इन्हें मौका नहीं भी दिया जा सकता है.
Congress ही नहीं, G-23 भी बिखराव की ओर!
किन चेहरों पर विचार कर रही है कांग्रेस?
कांग्रेस पार्टी अब स्थानीय नेताओं और अल्पसंख्यक चेहरों को खड़ा करने पर विचार कर रही है. कांग्रेस चिंतन शिविर में स्थानीय नेताओं को बढ़ावा देने पर भी मंथन किया गया है. राजस्थान के उदयपुर में हुई बैठक में कांग्रेस ने एक बार फिर आत्ममंथन किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब दिग्गज नेताओं को किनारे करके नए चेहरों को जगह देनी चाहिए. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और इसमें कई महासचिव शामिल होंगे.
Kapil Sibal से पहले इन दिग्गजों ने झाड़ा कांग्रेस से पल्ला, केसी वेणुगोपाल बोले- लोग आते-जाते रहते हैं
यहां फंसेगा पेंच
कांग्रेस ने राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एक सीट पर आशंका बनी हुई है क्योंकि गैर-बीजेपी विधायकों के समर्थन पर निर्भर करेगी. राजस्थान में एक तीन सूत्री फॉर्मूला भी अपनाया गया है जिसके तहत अल्पसंख्यक और स्थानीय चेहरों को वरीयता दी जाएगी. राज्यसभा के नामांकन के लिए किसी भी विधायक पर विचार नहीं किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को राज्यसभा में दो सीटें मिलने का भरोसा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.