Delhi Crime: जमानत पर छूटा रेप का आरोपी, पीड़िता की बेटी पर फेंका तेजाब, फिर कर ली सुसाइड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 08, 2023, 04:43 PM IST

Delhi Girlfriend Murder News in hindi 

Delhi Crime News: रेप के आरोपी को परिवार में होने वाली एक शादी में शामिल होने के लिए जमानत पर रिहा किया गया था. इसके बाद से ही वह रेप पीड़िता को धमका रहा था.

डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में रेप के एक आरोपी ने जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित महिला की नाबालिग बेटी के ऊपर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद उसने इस अपराध से डरकर खुद भी यही तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. तेजाब से पीड़ित किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. तेजाब फेंकने वाला आरोपी और पीड़ित महिला एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी जमानत मिलने के बाद से ही महिला पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था.

परिवार में शादी के लिए दी गई थी जमानत

NDTV की रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया गया है कि सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत एरिया में आरोपी प्रेम सिंह और पीड़ित महिला एक-दूसरे के पड़ोस में रहते हैं. महिला ने प्रेम सिंह के खिलाफ अपने साथ रेप करने का आरोप लगाया था. इस आरोप में प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रेम सिंह के परिवार में एक शादी होने के कारण दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने उसे इस विवाह में शामिल होने के लिए जमानत पर रिहा किया था.

केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने गया था पीड़िता के घर

पुलिस के मुताबिक, प्रेम सिंह गुरुवार शाम को रेप पीड़िता के घर हाथ में तेजाब की बोतल लेकर पहुंचा. उसने पीड़िता से केस वापस लेने के लिए कहा. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उसकी 17 साल की बेटी पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. महिला ने केस वापस लेने से इंकार कर दिया. इस पर गुस्से में प्रेम सिंह ने डराने के लिए लड़की की तरफ बोतल से हल्का सा तेजाब छिड़क दिया. यह तेजाब सीधा लड़की के ऊपर झुलस गया, जिससे वह चिल्लाने लगी. इससे प्रेम सिंह डर गया और उसने डर के मारे सुसाइड करने के लिए खुद भी तेजाब पी लिया. 

दोनों को पड़ोसी ले गए अस्पताल

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य पड़ोसी प्रेम सिंह और तेजाब पीड़ित किशोरी को तत्काल अस्पताल ले गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेम सिंह की देर रात मौत हो गई, जबकि पीड़ित किशोरी को इलाज के बाद अस्पताल से वापस घर भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.