डीएनए हिंदी: Rapid Metro Train Updates- दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी को घटाकर एक घंटे से भी कम करने के दावे वाली रैपिड एक्स ट्रेन (Rapid X Train) के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है. यह देश की पहली रैपिड मेट्रो ट्रेन होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रोजाना दिल्ली का सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए नवरात्रि गिफ्ट (Navratri 2023) माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ट्रेन को गाजियाबाद के साहिबाबाद में 16 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि कार्यक्रम की तारीख 20 अक्टूबर रखने की भी योजना है. रैपिड एक्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम वसुंधरा के सेक्टर-8 में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर फिलहाल तैयारियां चल रही हैं. ऑफिशियल शेड्यूल अगले दो दिन में जारी हो जाएगा. हालांकि इतना तय है कि ट्रेन का संचालन आगामी नवरात्र सप्ताह में ही शुरू हो जाएगा.
दो दिन पहले की गई है तारीख तय
रैपिड ट्रेन के उद्घाटन की तारीख नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों ने दो दिन पहले मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के साथ हुई बैठक में बताई है. इसके बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को ट्रेन के पहले चरण के ट्रैन का निरीक्षण किया गया. गाजियाबाद डीएम व पुलिस कमिश्नर समेत कई अन्य अधिकारियों ने इस दौरान रैपिड एक्स ट्रेन में सफर करने का साथ ही उद्घाटन वाले स्टेशन व जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया है. अधिकारियों ने स्टेशन में टिकट काउंटर, चेकिंग प्वाइंट, सामान जांचने की एक्सरे मशीन देखने के बाद पीएम मोदी के आने-जाने का रास्ता देखा. मंगलवार को भी निरीक्षण चल रहा है. इसके बाद 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निरीक्षण के लिए पहुंचने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.
अभी पहले चरण का संचालन होगा शुरू
फिलहाल पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसके पहले चरण का संचालन शुरू करेंगे, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक रैपिड मेट्रो चलेगी. यह करीब 17 किलोमीटर लंबा सफर रहेगा, जिसमें 5 स्टेशन बनाए गए हैं. दुहाई में ही रैपिड मेट्रो का मेंटिनेंस डिपो भी बनाया गया है. ट्रेन के बाकी चरणों पर भी काम तेजी से चल रहा है. सभी चरण पूरा होने के बाद ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक का 82 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. इसके लिए मेरठ और दिल्ली, दोनों जगह बेहद तेजी से काम चल रहा है.
160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ेगी ट्रेन
दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर भी मेट्रो ट्रेन की तरह पिलर्स पर तैयार किया गया है. यह एक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है, जिस पर रैपिड मेट्रो ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सफर तय करेगी. पिलर्स पर इस गति से ट्रेन दौड़ाने के लिए हर तरह की टेस्टिंग हो चुकी है. इस ट्रेन कॉरिडोर को डीएमआरसी (DMRC) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के मेट्रो नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.