Ratan Tata के मैनेजर शांतनु नायडू का इमोशनल पोस्ट वायरल, 'पता नहीं कौन सी मुलाकात आखिरी हो'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 11, 2022, 09:49 AM IST

शांतनु नायडू ने लिखा इमोशनल पोस्ट

शांतनु नायडू ने Goodfellows को सितंबर 2022 में लॉन्च किया था. उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell university) से पढ़ाई की है.

डीएनए हिंदी: देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के अस्सिटेंट मैनेजर शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) का इन दिनों एक पुराना इमोशनल पोस्ट वायरल हो रहा है. पोस्ट में वह एक पंजाबी दंपत्ति की बात कर रहे हैं. शांतनु लिखते हैं, 'वह बहुत याद आएंगे, हमें नहीं पता होता कि कौन सी मुलाकात आखिरी हो जाए.'  शांतनु बुजर्गों की सेवा के लिए स्टार्टअफ गुड फेलोज (Startup Goodfellows) चलाते हैं, जिसमें रतन टाटा का निवेश है.

दरअसल, शांतनु नायडू सोशल मीडिया लिंक्डइन पर स्टार्टअफ Goodfellows के बारे में बता रहे थे. इस दौरान जब उनसे गुड फेलोज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल सुनकर मेरे सामने एक पंजाबी दंपत्ति का चेहरा उभर आता है. शांतनु ने लिखा कि पांच साल पहले मुंबई में उनकी मुलाकात एक पंजाबी दंपत्ती से हुई थी. उन्होंने अपने अपार्टमेंट में बुलाकर मेरा स्वागत किया था. इसके बाद उनसे मेरा रिश्ता गहरा होता चला गया. कोविड महामारी के दौरान उनकी देखभाल करने का मुझे अवसर मिला. इस दौरान मैंने उनके साथ पर्याप्त समय बिताया. 

ये भी पढ़ें- Milind Soman को बर्तन धोने वाले लिक्विड का एड करना पड़ा भारी, भड़के लोग बोले- बहुत गलत किया  

'पता नहीं कौन सी मुलाकात आखिरी'
शांतनु ने आगे लिखा, 'बुजुर्ग दंपत्ति को मेरे पास देने के लिए जो था, वह समय था और जो मैंने दिया. लेकिन बुधवार को 86 साल की उम्र में वह सज्जन चल बसे. उनकी करुणा ने मेरे मन पर ऐसी छाप छोड़ी कि जब भी मुझसे Goodfellows शुरू करने के बारे में सवाल पूछा जाता है तो मिस्टर पंजाबी का चेहरा हमेशा सामने उभर आता है. मिस्टर पंजाबी से मेरी आखिरी मुलाकात मुंबई में गुडफेलोज के एक कार्यक्रम में हुई थी. शांतनु ने लिखा कि 'वो इस साल बहुत याद आएंगे, 'हमको कभी नहीं पता होता कि कौन सी मुलाकात आखिरी है.' 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh New CM: वीरभद्र फैमिली छोड़ कांग्रेस ने सुक्खू पर क्यों खेला दांव, 6 पॉइंट्स में जानिए

2018 से टाटा ग्रुप से जुड़े हैं शांतनु
बता दें कि 30 साल के शांतनु नायडू ने Goodfellows को सितंबर 2022 में लॉन्च किया था. उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell university) से पढ़ाई की है. शांतनु रतन टाटा की कंपनी में जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. वह 2018 में टाटा ग्रुप से जुड़े थे. इस स्टार्टअप (Startup) में रतन टाटा ने निवेश किया है. हालांकि, कुछ समय पहले Goodfellows में निरंजन हीरानंदानी और योर स्टोरीज की फाउंडर श्रद्धा शर्मा ने भी निवेश किया है.

क्या है Goodfellows?
Goodfellows एक ऐसा स्टार्टअप है जो कि अकेलापन झेल रहे बुजुर्गों की सहायता करता है, जिन्हें प्यार के साथ-साथ और अपनेपन की जरूरत होती है. यह प्यार और साथ बुजुर्गों को युवाओं के जरिए उन्हें दिया जाता है, जिसे कि इसके लिए ट्रेंड किया जाता है. यह युवा बिल्कुल वैसे ही बुजुर्गों का ख्याल रखते हैं, जैसे कि आप लोग अपने मां-बाप या दादा-दादी रखते हैं. इच्छित व्यक्ति thegoodfellows.in पर साइन अप करके या 8779524307 पर मिस्ड कॉल देकर जुड़ सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.