'संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब जलाया' Rahul Gandhi के सिखों वाले बयान पर फिर बोले Ravneet Singh Bittu

कुलदीप पंवार | Updated:Sep 19, 2024, 04:22 PM IST

Ravneet Singh Bittu vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नंबर वन आतंकी बताया है, जिसके खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कई जगह उनके पुतले फूंके गए हैं और FIR भी दर्ज कराई गई है.

Ravneet Singh Bittu vs Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर दिए बयान से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बयान के लिए राहुल गांधी के नंबर-1 आतंकी कहने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस ने पूरे देश में जगह-जगह रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला जलाया है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. बंगलुरु में रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है. इसके बावजूद गुरुवार को रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने एक बार फिर कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. साथ ही रवनीत सिंह ने कहा,'मैं ये बात (राहुल को आतंकी) संसद में भी बोलूंगा. गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया है. हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खोई हैं.' रवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान के बाद यह मुद्दा और ज्यादा भड़कने की संभावना लग रही है.

'मैं क्यों मांगू माफी, माफी खरगे साहब मांगे'

रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस के लगातार आक्रामक रुख अपनाने के बाद गुरुवार को उनसे मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया. उनसे पूछा गया कि क्या आपको इसे लेकर पछतावा है. इस पर उन्होंने साफ कहा,'मुझे पछतावा क्यों होना चाहिए? मैं मंत्री बाद में हूं, पहले एक सिख हूं. मैंने सिख के तौर पर अपना दर्द बताया है. गांधी परिवार ने पंजाब जलाया है. हमने पंजाब में अपनी पीढ़ियां खोई हैं. गुरपतवंत सिंह पन्नू यदि राहुल गांधी का समर्थन करता है तो आप क्या कहेंगे? मैंने जो कहा है, वो मुद्दा संसद में भी उठाऊंगा. अपनी बात संसद में भी कहूंगा.' बिट्टू ने खरगे से माफी मांगने के लिए कहा. उन्होंने कहा,'माफी खरगे साहब को मांगनी चाहिए. उन्हें ये स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्हें भी लगता है कि जिस तरह राहुल ने कहा है  तो क्या उन्हें भी लगता है कि सिखों को कहीं जाने की इजाजत नहीं है. क्या सिखों को भारत में पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत नहीं है.'

'क्या कांग्रेस फिर देश में आग लगाना चाहती है?'

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा,'कांग्रेस अपने नेता के ऐसे बयान का समर्थन करके क्या पंजाब और देश में सिखों फिर से भड़काना चाहती है? क्या कांग्रेस देश में फिर से आग लगाना चाहती है? क्या वो चाहती है कि सिख फिर से बंदूक उठा ले?' कांग्रेस को राहुल गांधी के खिलाफ बोलने पर तकलीफ है, लेकिन रायबरेली सांसद के सिखों पर कमेंट का जवाब कौन देगा?'

क्या था पूरा विवाद

राहुल गांधी ने हालिया अमेरिका दौरे पर एक सवाल के जवाब में कहा था कि लड़ाई इस बात को लेकर है कि भारत में सिख को अपनी पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति मिलेगी या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारा जा पाएगा. यही लड़ाई है और यह सभी धर्मों के लिए है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद अमेरिका में रह रहे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी उनका समर्थन किया था. इसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर सिखों को बांटने की कोशिश का आरोप लगाया था. बिट्टू ने कहा था कि सिख किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन राहुल गांधी उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. एक चिंगारी लगाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी देश के नंबर एक आतंकी हैं. हर वक्त मारने और ट्रेन-जहाज उड़ाने की बात करने वाले लोग राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं. यदि किसी को पकड़ने के लिए इनाम होना चाहिए तो वो राहुल गांधी हैं. बिट्टू के इस बयान को कांग्रेस ने नेता विपक्ष को धमकी देना बताकर हंगामा कर रखा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Ravneet Singh Bittu Congress leader Rahul Gandhi congress protest breaking news today ajay maken Youth Congress