Record Electricity Demand: पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग रिकॉर्ड 201 गीगावॉट पर पहुंची

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 26, 2022, 10:29 PM IST

Record Electricity Demand: आज गर्मी की खपत ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अधिक जानने के लिए पढ़ें.

डीएनए हिंदीः गर्मियों के मौसम में पारा बढ़ने के साथ ही बिजली का मांग भी बढ़ रही है. आज यानी 26 अप्रैल को बिजली की मांग इतनी बढ़ी की एक नया रिकॉर्ड बन गया. अखिल भारतीय स्तर पर आज बिजली मांग एक दिन में सबसे अधिक दर्ज की गई है. मंगलवार को बिजली की आपूर्ति  201 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई. देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है.

बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आज 14:51 बजे अखिल भारतीय स्तर पर पूरी की गई अधिकतम बिजली की मांग 201.066 गीगावॉट रही.’’ इसने पिछले साल के 200.539 गीगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड सात जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था. मंत्रालय ने कहा कि बढ़ती बिजली की मांग देश की आर्थिक वृद्धि को दर्शाती है.

ये भी पढ़ेंः Covid Wave: कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? मंत्री ने किया यह दावा

इस साल मार्च में बिजली की मांग करीब 8.9 प्रतिशत बढ़ी है. मई-जून में यह मांग बढ़कर 215-220 गीगावॉट पर पहुंचने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ेंः Covid Wave: कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? मंत्री ने किया यह दावा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Electricity Demand electricity electricity consumption electricity consumption record