DNA Women Achievers Awards 2024: रीति सहाय को डीएनए न्यू जेनरेशन डीएनए वीमेन अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. उन्हें एडिटर्स चॉइस कैटेगरी में यह अवार्ड मिला है. रिति सहाय को डायनमिक स्पोर्ट्स इन्फ्लुएंसर अवार्ड मिला है. वह एक उद्यमी हैं, पर्वतारोही हैं और फिटनेस ट्रेनर हैं. वे पेट लवर भी हैं. वह कुशल धावक भी हैं.
उन्होंने एक रनिंग कम्युनिटी बनाई है, जिसका नाम 'रन विद रीति' है. वे उत्तराखंड के रानीखेत की रहने वाली हैं. वह उत्तराखंड की पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने 6 वर्ल्ड मैराथन (WMM) में हिस्सा लिया है.
उन्होंने बोस्टन, बर्लिन, न्यूयॉर्क, शिकागो, लंदन और टोक्यो में हिस्सा लिया है. यह मैराथन धावकों के लिए एक चैंपियनशिप कंपटीशन है जिसकी शुरुआत 2006 में हुई थी.
रीति सहाय ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट से MBA किया है. उन्होंने टीचिंग एंड ट्रेनिंग में डिप्लोमा भी किया है. उन्होंने फंक्शनल ट्रेनिंग भी ली है. वे स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट में भी दक्ष हैं.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.