डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मुंबई में एक कार्यक्रम में मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की. उन्होंने यहां शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी अधिक मात्रा में क्यों बजाया जाता है? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर हाई वॉल्यूम में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर होंगे.
ठाकरे ने कहा, मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए. ठाकरे ने कहा, मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं. मैं प्रार्थना या किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है.
यूपी की प्रगति से खुश
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है. हम महाराष्ट्र में वही विकास चाहते हैं. अयोध्या जाऊंगा लेकिन आज नहीं बताऊंगा कब जाऊंगा? हिंदुत्व की भी बात करूंगा.
उन्होंने राकांपा प्रमुख शरद पवार की भी आलोचना की. उन्होंने उन पर जाति कार्ड खेलने और समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया. ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया.
शनिवार को शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक गुड़ी पड़वा रैली के दौरान अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए राज ने कहा कि सीएम को अपने परिवार के सदस्यों को बीएमसी के कामकाज में हस्तक्षेप करने से रोकने की जरूरत है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में तीन दलों (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) ने लोगों के जनादेश की अनदेखी की है. रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन किया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.