गुड न्यूज! रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल स्टोर तक... दिल्ली में अब 24 घंटे खुले रहेंगे 300 प्रतिष्ठान, LG ने दी मंजूरी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 09, 2022, 04:07 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में रेस्टोरेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांसफोर्ट सेवाओं से जुड़े 300 प्रतिष्ठानों को अब 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी है.

डीएनए हिंदी: दिवाली के मौके पर दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अगले हफ्ते से दिल्ली में 300 से ज्यादा प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे. ग्राहक कभी भी सर्विस ले सकेंगे. इनमें रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल स्टोर तक शामिल हैं. राजधानी दिल्ली की ‘नाइट लाइफ’ को बेहतर बनाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऑनलाइन  खरीदारी और डिलीवरी दुकानों, होटल, रेस्तरां और परिवहन सुविधाओं समेत 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी.

उपराज्यपाल दफ्तर ने रविवार को बताया कि वीके सक्सेना ने 314 आवेदनों को मंजूरी दे दी है. इनमें से कुछ आवेदन 2016 से लंबित थे. अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि इस संबंध में नोटिफिकेशन 7 दिन के भीतर जारी किया जाए. इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सक्सेना इस छूट के लिए कंपनी द्वारा दिए गए आवेदनों के निपटारे में श्रम विभाग की ओर से अत्यधिक देरी और निर्णय पर बहुत गंभीर संज्ञान लिया.

ये भी पढ़ें- अधूरा रहता है इन चीजों के बिना करवाचौथ का व्रत, जानिए इन 6 चीजों का महत्व  

Delhi में अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट
एलजी ने आदेश दिया कि दिल्ली में इन्वेस्टर और कारोबार अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आवेदनों का निश्चित समयसीमा के भीतर निपटान किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी में 300 से अधिक प्रतिष्ठानों का 24 घंटे संचालन किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने क्यों कहा, भारत जोड़ो यात्रा के बाद बदल जाएगा राहुल गांधी का अवतार, कांग्रेस का होगा कायाकल्प?

श्रम विभाग पर लगाया देरी का आरोप
प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद उपराज्यपाल ने प्रतिष्ठानों द्वारा किए गए आवेदन को निपटाने में श्रम विभाग की ओर से की गई देरी का मुद्दा भी उठाया. श्रम विभाग के पास कुल 346 आवेदन भेजे गए थे, जिनमें से 2016 में 18 आवेदन, 2017 में 26, 2018 में 83 और 2019 से 2021 तक 103 आवेदन दिए गए थे लेकिन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन अब 314 आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.