Haryana में सड़क हादसा: नशे में धुत चालक ने डिवाइडर से ठोकी गाड़ी, हालत गंभीर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 18, 2022, 04:39 PM IST

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में चालक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

डीएनए हिंदी: हरियाणा के पंचकूला से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां 9/10 चौक पर एक तेज रफ्तार गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी का चालक शराब के नशे में धुत था जिसके चलते वह  संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई.

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में चालक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. 

ये भी पढ़ें- घट सकती है भारत की Growth Rate, रेटिंग एजेंसी ने लगाया अनुमान

गौरतलब है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना (Drink and Drive) पूरे देश में बड़ी समस्या है. आए दिन शराब के नशे में धुत ड्राइवरों के चलते ना जानें कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. यातायात पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. 

भारत सरकार (Government of India) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में शराब पीकर गाड़ी चलाने से कुल 8,355 सड़क हादसे हुए बावजूद इसके लोग कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

(इनपुट- शांतनु मिश्र)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

हरियाणा पंचकूला सड़क हादसा