डीएनए हिंदी: RRB Recruitment 2024 Notification- भारतीय रेलवे ने 9,000 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक विभिन्न विभागों में टेक्नीशियन के अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए फरवरी के मध्य तक फाइनल नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा, जिसके बाद कोई भी कैंडीडेट अपना आवेदन कर पाएगा. आवेदन फॉर्म रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर भरे जाएंगे. भर्ती की सारी प्रक्रिया मार्च महीने में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले शुरू हो जाएगी. भर्ती करने के लिए क्या योग्यता रहेगी और इन पदों से जुड़ी बाकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.
21 रेलवे जोन के तहत होगी भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 21 रेलवे जोन के तहत टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों का ब्योरा जमा किया है. इन पदों पर ही भर्तियां होंगी, जिनकी संख्या करीब 9,000 बताई जा रही है. हालांकि हर जोन में कितने पद खाली पड़े हैं, इसका फाइनल डाटा बाद में जारी किया जाएगा.
मार्च में शुरू होगा आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड के फरवरी के बीच में टेक्नीशियन भर्ती के लिए फाइनल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद मार्च में ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा. आवेदन ऑनलाइन तरीके से ही जमा करना होगा. आवेदन करने के बाद उनकी स्क्रूटनी की जाएगी. बीच में लोकसभा चुनाव होने के कारण माना जा रहा है कि स्क्रूटनी आदि के बाद परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने का काम अक्टूर तक शुरू होगा. इसके बाद अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच एग्जाम डेट रखी जाएगी और फरवरी, 2025 तक रिजल्ट घोषित कर दस्तावेज सत्यापन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
कौन कर पाएंगे आवेदन
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड टेक्नीशियन भर्ती 2024 में भर्ती के लिए योग्यता की घोषणा फाइनल नोटिफिकेशन में की जाएगी. टेक्नीशियन के अलग-अलग तरह के पदों के लिए अलग-अलग तरह की योग्यता रखी जाएगी. इसलिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडीडेट्स लगातार RRB के नोटिफिकेशंस पर नजर बनाए रखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.