'भारत में सुरक्षित है इस्लाम धर्म लेकिन भूलना होगा विदेशी कनेक्शन' RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा बयान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 02, 2023, 09:18 AM IST

RSS Mohan Bhagwat

RSS Cheif Mohan Bhagwat ने इस्लाम और हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस्लाम और मुसलमान केवल भारत में ही सुरक्षित है.

डीएनए हिंदी: भारत में मुसलमानों और इस्लाम धर्म को लेकर  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म केवल भारत में ही सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा है कि इस्लाम धर्म के मानने वालों को विदेशी कनेक्शन भूलना होगा. इसके साथ ही नए संसद भवन पर टिप्पणी करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संसद में जो चित्र लगे हैं उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्हें देखकर गौरव होता है.

दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि लोगों को यह महसूस करने की जरूरत है कि उन्हें भारतीय संस्कृति के साथ मिलना होगा और देश के हित में विदेशी संबंधों को भूलना होगा. उन्होंने यहां ‘संघ शिक्षा वर्ग’ (आरएसएस कैडर के लिए प्रशिक्षण शिविर) के विदाई समारोह में कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'ध्रुवीकरण करती है BJP, भारत को पहुंच रहा नुकसान,' अमेरिका में राहुल के निशाने पर मोदी सरकार  

भारत में ही सुरक्षित है इस्लाम

आरएसएस प्रमुख ने अपने बयान में इस्लाम को लेकर कहा, "पूरी दुनिया में इस्लाम का आक्रमण हुआ, स्पेन से मंगोलिया तक छा गया. धीरे-धीरे वहां के लोग जागे. उन्होंने आक्रमणकारियों को हराया तो अपने कार्य क्षेत्र में इस्लाम सिकुड़ गया. अब विदेशी तो यहां से चले गए लेकिन इस्लाम की पूजा कहां सुरक्षित चलती है. यहीं सुरक्षित चलती है. कितने दिन हुए, कितने शतक हुए यह जीवन चल रहा है."

राष्ट्रीय एकता को लेकर कही ये बात

मोहन भागवत ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को लेकर कहा, “देश में कितनी जगह कितने प्रकार के कलह मचे हैं. भाषा को लेकर, संप्रदाय को लेकर, मिलने वाली सहूलियतों के लिए विवाद... और विवाद नहीं केवल. वो इस हद तक बढ़ गई हैं कि हम आपस में ही हिंसा करने लगे हैं. अपने देश की सीमाओं पर बुरी नज़र रखने वाले शत्रु बैठे हैं. उनको हम हमारा बल नहीं दिखा रहे हैं, हम आपस में ही लड़ रहे हैं. हम ये भूल रहे हैं कि हम एक देश हैं, एक ही जन है. इसको हवा देने वाले भी लोग हैं.”

यह भी पढ़े- 'फर्जी-राष्ट्रवादी बीजेपी में देशभक्ति का जीरो सेंस', चीन को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे

जाति व्यवस्था को लेकर कही ये बात

भागवत ने कहा कि कुछ लोग इस धारणा का समर्थन करते हैं कि भारत में पहले कोई जातिगत भेदभाव नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें स्वीकार करना होगा कि हमारे देश में जाति व्यवस्था के आधार पर अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे पास अपने पूर्वजों का गौरव है, लेकिन हमें उनकी गलतियों का कर्ज भी चुकाना पड़ेगा. बता दें कि जाति व्यवस्था को लेकर विवादित बयान देती रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

RSS Chief Mohan Bhagwat RSS