पश्चिम बंगाल के Bankura में रामनवमी के जुलूस के दौरान हंगामा, 17 गिरफ्तार 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 10, 2022, 09:01 PM IST

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में तनाव

भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. के.टी.अल्फी की रिपोर्ट

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हंगामा मच गया. मचानताला पेट्रोल पंप मोड़ के पास स्थित मस्जिद के सामने से निकल रहे जुलूस पर खूब हंगामा बरपा. पुलिस का कहना है कि उसी इलाके में मस्जिद होने की वजह से तनाव का माहौल पैदा हो सकता था इसलिए उन्होंने जुलूस का रास्ता दूसरी तरफ मोड़ दिया था मगर जुलूस में शामिल लोगों ने उसी रास्ते को चुना जो मस्जिद के सामने से होकर निकलती है. 

भारी तादाद में मौजूद लोग पुलिस को नजरअंदाज कर बैरिकेड को तोड़ते हुए जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे. जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आरोप है कि भीड़ में से कुछ लोगो ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को जवाबी कार्यवाही करते हुए भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पश्चिम बंगाल बांकुरा रामनवमी Bankura