रूस में पकड़ा गया IS का सुसाइड बॉम्बर, भारत में BJP के बड़े नेता को उड़ाने की रच रहा था साजिश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 22, 2022, 02:50 PM IST

TRF ban. (Representative Image)

Russia detains IS suicide bomber: रूस की सरकारी एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSS) ने IS सुसाइड बॉम्बर को पकड़ा है. एजेंसी ने बताया कि आतंकी भारत में सत्ताधारी दल के बड़े नेता पर हमले की साजिश रच रहा था.

डीएनए हिंदी: रूस में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का एक सुसाइड बॉम्बर (IS Suicide Bomber) पकड़ा गया है. ये आतंकवादी भारत में बीजेपी के किसी बड़े नेता को उड़ाने की साजिश रच रहा था. रूस की सरकारी एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने यह जानकारी दी है. एजेंसी ने बताया कि आतंकी की पहचान मध्य एशियाई देश के मूल निवासी के रूप में हुई है. 

एफएसबी के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी टर्की में IS में भर्ती हुआ था और यहां से उसने सुसाइड बॉम्बर की ट्रेनिंग ली थी. उसे आत्मघाती हमलावर के तौर पर IS में भर्ती किया गया था. वह टेलीग्राम के जरिए आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था.  जानकारी के मुताबिक, एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने आतंकी की पहचान की थी. उसके बाद FSB ने उसे हिरासत में ले लिया. 

ये भी पढ़ें- इमरान खान की मश्किलें बढ़ीं, अरेस्ट वारंट जारी, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी

सत्ताधारी दल के नेता को उड़ाने की थी साजिश
रूसी न्यूज़ एजेंसी स्पुतनिक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, FSB  ने बताया कि आतंकी संगठन ने उसे पहले रूस भेजा था और इसके बाद यहां से उसकी भारत जाने की योजना थी. भारत में उसे सत्ताधारी दल के किसी बड़े नेता को बम से उड़ाना था. हालांकि, किस नेता पर हमले की साजिश थी, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.

रूस में IS पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट (IS) को रूस में आतंकी संगठन के रूप में घोषित किया गया है. रूस की सुरक्षा एजेंसियां IS विचारधारा को प्रचारित करने के लिए विभिन्न इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखती है. इतना ही नहीं सभी सुरक्षा एजेंसियां साइबर स्पेस पर भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं. यही कारण है कि कई दिनों से मास्को शहर के नजदीक छिपे हुए इस आतंकी की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने पहचान की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.