Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय छात्रों को लेकर वापस लौटा Air India का विमान

| Updated: Feb 23, 2022, 07:10 AM IST

Air India का विमान अब मरम्मत के बाद शनिवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. (फाइल फोटो)

भारत से एयर इंडिया का विमान यूक्रेन गया था. पहली बार यूक्रेन के लिए भारत से सीधी फ्लाइट चलाई गई है.  

डीएनए हिंदीः रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच गहराते विवाद के बीच भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे इंडियंस को निकालने का मिशन शुरू कर दिया है. एयर इंडिया (Air India) का विमान यूक्रेन से भारतीय को लेकर भारत पहुंच गया है. विमान में 242 छात्र सवार थे. जानकारी के मुताबिक ये जहाज दिल्ली में रात करीब 11:45 बजे पहुंचा. इस विमान से यूक्रेन में रहने वाले 242 भारतीयों को लाया गया. इन लोगों को लेने के लिए इनके परिजन पहले से ही एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे.  

यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine conflict: 2 क्षेत्रों को मान्यता देकर पुतिन दोहराएंगे क्रीमिया का इतिहास?

यूक्रेन के लिए एयर इंडिया के विमान ने पहली उड़ान आज सुबह 7.30 बजे भरी थी. इसमें पूरी क्षमता के साथ 242 लोगों को लाया गया. एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में भारतीय लोगों को यूक्रेन से लाया गया. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत ने अपने नागरिकों को वापस लौटने की सलाह दी है. कीव स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से अस्थायी तौर पर भारत लौट जाने की सलाह दी. बता दें कि अभी 24 और 26 फरवरी को भी एयर इंडिया के विमान यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए उड़ान भरेंगे. एयर इंडिया ने इससे पहले यूक्रेन के लिए कभी कोई कोई फ्लाइट नहीं चलाई, लेकिन संकट में घिरे भारतीयों को बचाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.  

विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम
विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जरूरी सूचना एवं मदद उपलब्ध कराने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया था. इसके अलावा, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने पूर्वी यूरोपीय देश में भारतीयों की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की थी.

आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.