Russia-Ukraine Crises: भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, छात्रों को देश लौटने की सलाह

स्मिता मुग्धा | Updated:Feb 15, 2022, 04:09 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने छात्रों से कुछ समय के लिए स्वदेश लौटने की अपील की है. 

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध संकट की वजह से वैश्विक तनाव की परिस्थितियां बन गई हैं. भारतीय दूतावास ने बिगड़ते हालात देखकर यूक्रेन में रह रहे छात्रों से भारत या सुरक्षित जगह लौटने की अपील की है. यूक्रेन में करीब 20 हजार छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. 

दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय दूतावास की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीयों से स्वदेश लौटने की अपील है. सभी भारतीय नागरिक अस्थायी तौर पर स्वदेश या किसी सुरक्षित जगह पर लौट जाएंगे.भारतीय दूतावास ने कहा कि कीव में रह रहे भारतीय और खासकर छात्रों से अपील है कि अगर उनका वहां रहना बहुत जरूरी नहीं है तो वे वहां से वापस लौट सकते हैं.

यूक्रेन में बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र 
बता दें कि 20 हजार के करीब भारतीय छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे हैं. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई अमेरिका और यूरोपीय देशों से सस्ती है. भारत में मेडिकल की कम सीटें होने की वजह से बड़ी संख्या में छात्र यूक्रेन पढ़ने जाते हैं. मेडिकल के अलावा कुछ इंजीनियरिंग के छात्र भी हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर भारतीय छात्र पश्चिमी यूक्रेन में रह रहे हैं. 

पढ़ें: Ukraine से अपने नागरिकों को वापस क्यों बुला रहा है अमेरिका, क्या तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया?

दक्षिण भारत के काफी छात्र यूक्रेन में
भारत के मेडिकल कॉलेजों में करीब में 88 हजार सीटें हैं, जबकि 8 लाख से ज्यादा बच्चे एग्जाम देते हैं. यूक्रेन में एडमिशन मिलना इतना मुश्किल नहीं है और वहां पढ़ाई भी तुलनात्मक तौर पर सस्ती है. यूक्रेन में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल से काफी छात्र पढ़ने जाते हैं. इसके अलावा पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी अच्छी संख्या में छात्र पढ़ने जाते हैं.

पढ़ें: रूस और Ukraine के विवाद की क्या है असली वजह, क्यों NATO में शामिल होना चाहता है यूक्रेन?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
 

यूक्रेन संकट भारतीय छात्र