Russia-Ukraine war: कीव में एक और भारतीय छात्र पर चली गोली, अस्पताल में एडमिट

| Updated: Mar 04, 2022, 08:36 AM IST

Russia-Ukraine War LIVE:

राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि घायल भारतीय छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी भीषण जंग के बीच बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अभी कीव और खारकीव में फंसे हुए हैं. एक भारतीय छात्र की मौत के कुछ दिनों बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव में एक छात्र को गोली लग गई है. गोली लगने के बाद छात्र को एक स्थानय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के राज्य मंत्री (MoS) जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने गुरुवार को पोलैंड के रेज़ज़ो (Rzeszow) एयरपोर्ट पर इस विषय में जानकारी दी है. वीके सिंह ने कहा, 'कीव में एक छात्र को गोली लगने की सूचना मिली है और उसे तुरंत कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

Ukraine के बाद व्लादिमीर पुतिन का अगला टार्गेट कौन, क्या NATO से होगी अब रूस की जंग?

बंदूक की गोली नहीं देखती राष्ट्रीयता

जनरल वीके सिंह ने कहा है कि भारतीय दूतावास ने पहले ही कहा था कि लोग तत्काल कीव छोड़ दें. युद्ध की स्थिति में, बंदूक की गोली किसी के धर्म और राष्ट्रीयता को नहीं देखती है.'

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन के कई शहरों में भीषण तबाही, बेलारूस से मिसाइलें दाग रहा रूस!

क्यों रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही हैं दिक्कतें?

यूक्रेन में रूसी हमले के बाद बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक करीब 10 लाख लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूक्रेन से सुरक्षित वापस आने के लिए ऑपरेशन गंगा केंद्र सरकार चला रही है. दिक्कत यह है कि युद्धग्रस्त देश होने की वजह से यूक्रेन में सभी हवाई यात्राएं रद्द हैं.

ऑपरेशन गंगा में जुटे 4 केंद्रीय मंत्री

छात्रों को पोलैंड की सीमाओं तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को रेस्क्यू ऑपरेशन की देख-रेख का जिम्मा दिया है. हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह ऑपरेशन गंगा में जुटे हुए हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?