डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच भीषण जंग का आज 12वां दिन है. यूक्रेन से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. भारतीय छात्रों के रेस्क्यू के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हंगरी में सोमवार शाम तक 6,200 तक भारतीय छात्र पहुंच जाएंगे.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमने सोचा था कि यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की संख्या 20,000 है लेकिन आंकड़े इससे ज्यादा हैं. यूक्रेन के सुमी इलाके से भारतीय नागरिकों को 4 अलग-अलग बसों के जरिए हंगरी लाया जा रहा है. बीच में सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं.
क्या कैंसर से जूझ रहे हैं रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin?
हंगरी में पहुंचे लोग तत्काल करें संपर्क
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हंगरी में हमने भारतीय लोगों से अपील की है कि जो लोग भी वहां पहुंच रहे हैं तत्काल एयपोर्ट पहुंचे और हमें जानकारी दें. हमने भारत के अलावा दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद की है.
'हंगरी के हम हैं शुक्रगुजार'
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हंगरी के लोगों ने हमारी बहुत मदद की है. वहां की सरकार ने बॉर्डर पर बिना वीजा के आने दिया. पासपोर्ट एक्सपायर्ड था फिर भी मदद की. कोविड सर्टिफिकेट के बिना छात्रों को एंट्री दी. हम शुक्रगुजार हैं. (रिपोर्ट: बिकेश झा)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War : प्रधानमंत्री मोदी की आज यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपति से बात
Russia Ukraine War: यूक्रेन के 4 शहरों में रूस ने किया सीजफायर, लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ा कदम