Russia Ukraine War: 'ऑपरेशन गंगा' में आएगी और तेजी, अगले 3 दिन में चलाई जाएंगी 26 फ्लाइट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2022, 10:00 AM IST

Russia Ukraine conflict 

8 मार्च तक बुखारेस्ट और बुडापेस्ट समेत अन्य स्थानों पर 46 फ्लाइट चलाई जाएंगी.

डीएनए हिंदीः यूक्रेन (Ukraine) में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा (operation ganga) अभियान को तेज कर दिया है. एयर इंडिया (Air India) के बाद अब वायुसेना को भी इस अभियान में जोड़ा गया है. बुधवार तड़के एयरफोर्स (Indian Air Force) का  C-17 एयरक्राफ्ट हिंडन एयरबेस से रोमानिया के लिए रवाना हो गया है. भारतीयों की वापसी के लिए इसके अलावा अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं.  

8 मार्च तक 46 फ्लाइट चलाई जाएंगी 
8 मार्च तक बुखारेस्ट और बुडापेस्ट समेत अन्य स्थानों पर 46 फ्लाइट चलाई जाएंगी. इनमें सबसे अधिक रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट के लिए कुल 29 फ्लाइट जाएंगी. इनमें इनमें 13 एयरइंडिया की, 8 एयर इंडिया एक्सप्रेस की, 5 इंडिगो की, 2 स्पाइसजेट की और एक इंडियन एयरफोर्स का एयरक्रॉफ्ट होगा. वहीं, बुडापेस्ट में 10 फ्लाइट्स जाएंगी. इनमें से 7 इंडिगो की, 2 एयरइंडिया की और एक स्पाइस जेट की फ्लाइट होगी. इसके अलावा Rzeszow पोलैंड में इंडिगो की 6 फ्लाइट, Kosice स्लोवाकिया में स्पाइस जेट की एक फ्लाइट जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः  Russia Ukraine War: छात्र की मौत के बाद भारत ने की Safe Passage की मांग, अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं 4000 नागरिक

4 मंत्रियों ने संभाला मोर्चा
ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों की वापसी के लिए मोदी सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है. मोदी सरकार के चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहले ही पहुंच चुके हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा (Moldova) पहुंचे हैं. वहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की. वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पोलैंड पहुंच छात्रों को सकुशल जल्द वापसी का आश्वासन दिया. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाकिया (Slovakia) और हरदीप सिंह पुरी भी  हंगरी (Hungary) पहुंच चुके हैं. यह सभी मंत्री वापसी की वापसी की पूरी तैयारी ग्राउंड पर जाकर कर रहे हैं. इसके अलावा छात्रों के खाने-पीने से लेकर अन्य चीजों का भी इंतजाम किया जा रहा है. 

यूक्रेन रूस भारतीय छात्र