क्यों बेकाबू हो रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें? Nitin Gadkari ने दिया जवाब

| Updated: Mar 26, 2022, 08:05 AM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक/nitingadkary)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें अपना ईंधन खुद बनाने की जरूरत है.

डीएनए हिंदी: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पिछले चार दिनों में ईंधन की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही ठहराया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं. यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है. 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से जब पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'भारत में 80 प्रतिशत तेल आयात किया जाता है. रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) युद्ध के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं. हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं.'

आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, 5 दिन में हुई 3.20 रुपये की बढ़ोतरी

तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बने भारत!

नितिन गडकरी ने कहा कि हम 2004 से भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं, जिसके साथ हमें स्वदेशी ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपना खुद का ईंधन बनाने की जरूरत है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जो चार दिनों में तीसरी वृद्धि है. तेल के दामों हर दिन इजाफा हो रहा है.

सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला गढ़ रही Yogi सरकार, क्या 2024 साधने की हो रही कोशिश?

हिंदुत्व पर क्या बोले नितिन गडकरी?

नितिन गडकरी ने हिंदुत्व पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व को जीवन जीने का एक तरीका बताया है. धर्म और समुदाय एक-दूसरे से अलग हैं. उन्होंने कहा कि तो कभी-कभी, हिंदुत्व की व्याख्या ईसाई विरोधी और मुस्लिम विरोधी के रूप में की जाती है.  उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में केंद्र सरकार की कोई भी योजना किसी के साथ भेदभावपूर्ण वाली नहीं रही है. हमारी योजनाओं में कोई सांप्रदायिक दृष्टिकोण नहीं था. कभी-कभी हिंदुत्व को गलत तरीके से पेश किया जाता है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Yogi Cabinet 2.0: शपथ लेते ही एक्शन में सीएम, अहम बैठक में समझाया सरकार का रोडमैप
Election 2022: 5 राज्यों में करारी हार के बाद एक्टिव हुईं Sonia Gandhi, मिशन हिमाचल पर नेताओं को क्या दी सलाह?