दिल्ली के Safdarjung Hospital में फिर शुरू होगा अंग प्रत्यारोपण, Covid मामलों के चलते हो गया था बंद

| Updated: Mar 15, 2022, 11:06 AM IST

safdarjung hospital

बीते साल कोविड-19 के बढ़ते मामलों और स्टाफ की कमी के चलते अंग प्रत्यारोपण से जुड़ी सर्जरी नहीं की जा रही थीं.

डीएनए हिंदी: सफदरजंग और वर्धमान मेडिकल कॉलेज में मृत अंग प्रत्यारोपण की सुविधा जल्द ही फिर से शुरू की जा रही है.हिंदी दैनिक हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सफदरजंग अस्पताल से जुड़े अधिकारियों ने यह घोषणा की है.

डेड ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ब्रेन डेड मरीजों या मृत व्यक्ति के अंग लेकर जरूरतमंद व्यक्ति के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाता है.किडनी से लेकर हृदय और लिवर तक कई तरह के अंग इस प्रक्रिया के जरिए प्रत्यारोपित किए जाते हैं. इस प्रक्रिया में त्वचा और हड्डियों का डोनेशन भी शामिल है.

सफदरजंग अस्पताल भारत का चुनिंदा अस्पताल है जो भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सभी रोगियों को जीवन भर प्रत्यारोपण के बाद प्रतिरोधक क्षमता कम करने वाली दवाओं के साथ मुफ्त किडनी प्रत्यारोपण सेवाएं प्रदान करता है. कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते मामलों के चलते प्रत्यारोपण की यह सुविधआ रोक दी गई थी. 

ये भी पढ़ें- Covid: 12 से 14 साल के बच्चों को कब-कैसे-कहां लगेगी वैक्सीन? जानें हर सवाल का जवाब