'सपा के Muslim MLA कुत्ते जैसे, मालिक के कहने पर भौंकते हैं', AIMIM नेता का विवादित बयान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 08:32 PM IST

AIMIM नेता का विवादित बयान

AIMIM नेता मोहम्मद सद्दाम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सपा के मुस्लिम नेताओं की तुलना कुत्तों से कर दी.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी से जुड़े अल्पसंख्यक समुदाय के नेता लगातार अपनी अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अब AIMIM की तरफ से भी समाजवादी और अखिलेश के करीबी मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधा गया है. यूपी के जालौन में AIMIM के नेता मोहम्मद सद्दाम ने समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं की तुलना कुत्तों से कर दी है.

दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की वजह से सियासी सरगर्मी बेहद गर्म है. इस मुद्दे को लेकर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं. जालौन के कालपी में AIMIM के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पार्टी नेता मोहम्मद सद्दाम से इस बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने बातों ही बातों में सपा विधायकों पर विवादित बयान दे डाला.

पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज क्या हुआ? तस्वीरों में देखिए वाराणसी का हाल

मोहम्मद सद्दाम ने कहा लोगों को इसबार सपा का असली चेहरा दिखाना है. हमने सपा के 36 विधायक जीताकर पहुंचाए विधानसभा में लेकिन ये विधायक वैसे ही हैं जैसे कुत्ता बंधा रहता है पिजड़े से.ये किसी काम के नहीं हैं, ये तभी भौंकते हैं जब मालिक बोलता है. हमें ऐसे विधायक नहीं चाहिए.हमें शेर चाहिए. जैसे हमारे ओवैसी साहब हैं, जैसे हमारे अकबर साहब हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समाज से इस चुनाव में जो गलती हुई है अब वो आगे नहीं होगी. छोटे से छोटे चुनाव में हम अपना उम्मीदवार उतारेंगे और जीत हासिल करेंगें.

पढ़ें- Gyanvapi Survey पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.