डीएनए हिंदी: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ( Sameer Wankhede) का नाम अक्सर चर्चा में रहता है. ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ समीर वानखेड़े बेहद सख्त रहे हैं. अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. समीर वानखेड़े के सद्गुरु होटल एंड बार के लाइसेंस को महाराष्ट्र सरकार ने रद्द कर दिया है.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने जब यह लाइसेंस लिया था तब उनकी उम्र महज 18 साल थी. ठाणे जिले के कलेक्टर कोर्ट में उनके खिलाफ सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी थी.
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लाइसेंस को हासिल करने के लिए फ्रॉड और विलफुल मिस रिप्रेजेंटेशन का इस्तेमाल किया गया है. यही वजह है कि गलत तरीके से समीर वानखेड़े को लाइसेंस मिल गया. शुरुआती साक्ष्य में यह बात सामने आई है कि नवी मुंबई स्थित सदगुरु होटल और बार का लाइसेंस 27 अक्टूबर 1997 को जारी किया गया था. सुनवाई के बाद 6 बेज का एक ऑर्डर जारी करते हुए प्रशासन ने लाइसेंस रद्द कर दिया है.
Aryan Khan केस से विवादों में आए Sameer Wankhede की NCB से छुट्टी, नहीं मिला एक्सटेंशन
कौन हैं समीर वानखेड़े?
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच चल रही है. उन पर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग करने के आरोप लगा है. समीर वानखेड़े 2008 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) के ऑफिसर हैं. उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. वह इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट, एनआईए एंजेसी में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह सबसे ज्यादा चर्चा में 2010 में आए, जब उन्होंने टैक्स चोरी के मामले में 2500 लोगों पर कार्रवाई की थी. इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग थे.
यह भी पढ़ें
NCB के शिकंजे में आए कई सितारे लेकिन कनविक्शन क्यों नहीं?
आर्यन की रिहाई के बाद पहली बार किसी इवेंट में दिखे Shahrukh Khan, बढ़ा लिया है वजन