पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त संदेशखाली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क गई. गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके में महिलाओं के यौन शोषण और जबरन जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेताओं की संपत्तियों में आग लगा दी.
भीड़ लाठियों से लैस थी और जमकर हिंसा और आगजनी की. संदेशखाली के बेलमाजुर इलाके में एक मछली पकड़ने के वाली यार्ड के पास छप्पर से बने घरों को जला दिया.
टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके भाई सिराज के खिलाफ लोग बेहद आक्रोशित हैं. ये झोपड़ियां सिराज से जुड़ी हुई थीं.
इसे भी पढ़ें- Varanasi के Dalit समीकरण को कैसे सुलझा रहे PM Narendra Modi? समझिए चुनावी गणित
क्यों भड़के हैं प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने वर्षों तक कुछ नहीं किया. यही कारण है कि हम अपनी जमीन और सम्मान वापस पाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. पुलिस इलाके में घुस गई है और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.
यह विरोध प्रदर्शन संदेशखाली के कुछ इलाकों में हो रहा है. यहां स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जबरन जमीन हड़पने के आरोप हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- Surrogacy Rules: सरकार ने बदला सरोगेसी का ये कानून, लाखों पेरेंट्स के लिए गुड न्यूज, जानिए क्यों
DGP राजीव कुमार ने आश्वासन दिया था कि हिंसा में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.संदेशखाली में अशांति टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के खिलाफ जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की वजह से है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.