Sandeshkhali Latest News: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हंगामा थम नहीं रहा है. संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए भाजपा की तरफ से भेजा गया केंद्रीय दल शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने धारा 144 लागू होने के चलते रास्ते में ही रोक दिया. भाजपा का छह सदस्यीय दल इससे नाराज होकर संदेशखाली ब्लॉक के रास्ते में रामपुर गांव में ही धरने पर बैठ गया है. दल में शामिल केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर महिला होकर भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उधर, ममता बनर्जी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर संदेशखाली में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है. ममता ने संदेशखाली विवाद के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- Sandeshkhali: शेख, ED, TMC और RSS, संदेशखाली में आखिर क्यों हो रहा है बवाल?
जेपी नड्डा ने बनाया था केंद्रीय मंत्रियों का दल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और हिंसा की जांच के लिए गुरुवार को पार्टी का एक केंद्रीय दल बनाया था. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी इस दल की संयोजक हैं, जबकि प्रतिमा भौमिक, सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी बृजलाल इस दल के मेंबर हैं. इन्हें संदेशखाली से पूरी रिपोर्ट नड्डा को सौंपनी है. रास्ते में रोकने पर अन्नापूर्णा देवी ने मीडिया के सामने रोष जताया. उन्होंने कहा, पुलिस धारा-144 का हवाला देकर भाजपा के केंद्रीय दल को रोक रही है. हमने केवल चार लोग आगे जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उससे भी इंकार कर दिया गया. पुलिस कह रही है कि ये सब करने के लिए हमें ऊपर से आदेश मिला है. अह हम लोग कोलकाता में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलेंगे.
'महिलाओं के साथ हुए व्यवहार से हम शर्मिंदा हैं'
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक भाजपा दल को रोकने पर बेहद नाराज दिखीं. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में सब गड़बड़ है. पुलिस गुंडों की संरक्षक है. यहां महिलाओं के साथ हुए व्यवहार से हम शर्मिंदा हैं. हम संदेशखाली जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते हैं, लेकिन पुलिस कह रही है कि हमें आगे ना जाने देने का आदेश ऊपर से आया है.
'भाजपा बाहर से लोग बुलाकर भंग कर रही शांति'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा और संघ संदेशखालि में हर तरह से अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस इलाके में संघ का प्रभाव है. इसी कारण पिछले कुछ साल में यहां सांप्रदायिक दंगे हुए हैं. भाजपा इलाके की शांति भंग करने के लिए बाहर से लोग बुला रही है. ममता ने कहा, संदेशखालि में 17 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. शांति बनाने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.
टीएमसी नेता शाहजहां है मुख्य आरोपी, ममता ने किया बचाव
संदेशखाली टीएमसी नेता शाहजहां शेख के प्रभाव वाला इलाका है. राशन घोटाले में 5 जनवरी को यहां ईडी टीम के छापे में शेख ने ही उन पर हमला कराया था. इसके बाद से शेख फरार है. 8 फरवरी को स्थानीय महिलाओं ने शेख और उनके समर्थकों पर यौन शोषण करने और जबरन जमीनें कब्जाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू किया. इसके बाद 9 फरवरी को उन्होंने शेख समर्थक हाजरा के तीन पोल्ट्री फार्म जला दिए. इसके बाद से महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं और शेख व उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं, जिसे ममता सरकार खारिज कर रही है.
ममता बनर्जी ने इसे भाजपा की साजिश बताया है. ममता ने विधानसभा में कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं का योजनाबद्ध तरीके से इलाके में लाकर हिंसा भड़काने की साजिश सामने आई है. शेख उनका मेन टारगेट थे. ईडी ने भी उन्हें निशाना बनाते हुए इलाके में एंट्री ली है. फिर सभी को वहां से बाहर निकालकर इसे आदिवासी और अल्पसंख्यकों की लड़ाई की तरह पेश कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.