डीएनए हिंदी: Kolhapur Violence- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता व सांसद संजय राउत ने ऐसा बयान दिया है, जिसे एक तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ माना जा सकता है. राउत ने कहा है कि समाज विरोधी तत्वों को ऐसे ही गोलियों से भून देना चाहिए, जैसे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें राउत को जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही गई है. राउत का यह बयान इसलिए हैरानी से देखा जा रहा है, क्योंकि शिवसेना और भाजपा के अलग होने के बाद से वे आमतौर पर सीएम योगी की नीतियों के विरोध में खड़े दिखाई दिए हैं.
कोल्हापुर की हिंसा के मामले में दिया यूपी का उदाहरण
राउत ने कोल्हापुर में हुई हिंसा के मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, समाज विरोधी तत्वों को ठीक वैसे ही ठोक देना (गोली मार देना) चाहिए, जैसे यूपी में कर रहे हैं. राउत से पूछा गया कि मुगल शासक औरंगजेब का पोट्रेट लगाए जाने से भाजपा का हिंदुत्व क्यों खतरे में पड़ रहा है? राउत ने कहा, पिछले 10 साल में ध्रुवीकरण की राजनीति बढ़ गई है और महाराष्ट्र की सरकार हमेशा खतरे में है. नतीजतन आज राज्य की इमेज देख लीजिए.
संजय राउत को दी गई है जान से मारने की धमकी
संजय राउत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. संजय राउत के भाई सुनील राउत के मुताबिक, संजय को जान से मारने की धमकी गुरुवार शाम 4.30 बजे के करीब दी गई. यह धमकी सुनील के फोन पर ही फोन करके दी गई है. धमकी देने वाले ने कहा, तुम्हारे भाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित नहीं करना चाहिए वरना हम उसे गोली मार देंगे. हालांकि सुनील ने धमकी दिलाने का आरोप महाराष्ट्र सरकार पर लगाया है.
उन्होंने कहा, सरकार संजय राउत से घबराई हुई है, इसलिए वे चाहते हैं कि वह कहीं भी कुछ ना बोले. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी ऐसी धमकियां मिली हैं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उधर, संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर खुद को मिली जान से मारने की धमकी की जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरे भाई को कॉल की गई है. कॉलर ने कहा है कि वह उन्हें (संजय को) एक महीने के अंदर गोली मार देगा. संजय राउत ने भी पत्र में पहले मिली धमकियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही है.
पुलिस ने हिरासत में लिए दो आरोपी
मुंबई पुलिस ने संजय राउत को धमकी देने के मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.