डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके घर पर ED ने बुधवार को रेड डाली थी, जिसके बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई. संजय सिंह पर दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है. अपनी गिरफ्तारी पर बुधवार को संजय सिंह ने कहा कि उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वह लगातार केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रहे हैं.
संजय सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान ही कहा, 'ईडी मुझे जबरन गिरफ्तार कर रही है, लेकिन हम आप के सिपाही हैं और मोदीजी को बताना चाहते हैं कि आप 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं और मेरी गिरफ्तारी आपकी पीड़ा और डर का सबूत है.'
संजय सिंह ने कहा, 'मेरी गिरफ्तारी इस बात का उदाहरण है कि पीएम कितने डरपोक हैं और विपक्षी नेताओं को जबरन जेलों में डालकर तानाशाही तरीकों से चुनाव जीतना चाहते हैं. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं मोदीजी, जैसे-जैसे अत्याचार बढ़ता है, लोगों की आवाजें तेज हो जाती हैं. मैंने पहले ही अपने दोस्तों और सहकर्मियों से कहा है कि मैं डर के बजाय मौत को प्राथमिकता दूंगा. आप लोग निश्चिंत रहें, मुझे चाहे कितनी भी यातनाएं सहनी पड़े, मैं सच बोलता रहूंगा. ईडी को छापेमारी में कुछ नहीं मिलने के बावजूद मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है. अब वे हर जगह से मनगढ़ंत खबरें फैलाएंगे.'
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: छात्रों की हत्या के बाद मणिपुर में बिगड़े हालात, इंटरनेट बंद, सरकार को मिला 48 घंटे का अल्टीमेटम
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि ईमानदारी का रास्ता कठिन होता है. यदि हम उनकी तरह बेईमान हो जाएं तो हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. हम कट्टर ईमानदार हैं और इसीलिए ये समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उनकी सबसे बड़ी चिढ़ यह है कि वे ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट हैं और हमारी ईमानदारी का उनके पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने यह कहकर हमें बदनाम करने की कोशिश की कि केजरीवाल बस घोटाले, बिजली घोटले, पानी घोटाले में शामिल हैं.'
ये भी पढ़ें- राजस्थान में BJP का बड़े चेहरों पर दांव, केंद्रीय चुनाव समिति में 54 नामों पर लगी मुहर
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो मोदीजी के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठाते हैं. वह पूरी तरह से भ्रष्ट हैं. मुझे लगता है कि वह स्वतंत्र भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं. भविष्य में जब उनकी सरकार सत्ता में नहीं होगी, तब उनका भ्रष्टाचार सामने आएगा. संजय सिंह इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मजबूत आवाज हैं.'
दिल्ली में BJP का दफ्तर घेरेगी AAP
AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी बृहस्पतिवार दोपहर 11 बजे बीजेपी मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के पक्ष में और तानाशाही रवैये के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए विरोध प्रदर्शन स्थल पर आने की अपील की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.