17 साल के यशोधन अग्रवाल को SCAD देगा 80 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप, 25 हजार छात्रों में इकलौते  

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 16, 2022, 07:46 PM IST

17 साल के यशोधन अग्रवाल इं​डस्ट्रियल डिजाइन पढ़ेंगे. 

युवा डिजाइनर को उनके पोर्टफोलियो के आधार पर सिलेक्ट किया गया है.

डीएनए हिंदी: देश का युवा टैलेंट दुनियाभर में धूम मचाता नजर आ रहा है. दिल्ली के 17 साल के यशोधन अग्रवाल की प्रतिभा को अमेरिका के प्रतिष्ठित सवन्ना कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन (SCAD) ने संवारने का जिम्मा लिया है. यशोधन अग्रवाल को SCAD की स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया गया है. 

मिलेगी 80 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप
खास बात यह है कि देशभर के 25 हजार विद्यार्थियों में से चुने गए 115 छात्रों में सिर्फ यशोधन का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया गया है. उन्हें कुल 80 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप मिलेगी. यशोधन ने बताया कि वह वहां इंडस्ट्रियल डिजाइन पढ़ेंगे. 17 साल के इस युवा डिजाइनर को उनके पोर्टफोलियो के आधार पर सिलेक्ट किया गया है. 

CBSE Board Exams: 10वींं-12वीं की बोर्ड परीक्षा पर बड़ा फैसला, अगले साल हो सकता है बदलाव
 

किस तरह किया सलेक्ट? 
यशोधन ने बताया कि बचपन से ही उनका रुझान ड्रॉइंग और डिजाइन में था. वह कागज से बनने वाले डिजाइन बनाते रहते थे. जब बड़े हुए तो यह एक हॉबी बन गई. इसके बाद करियर के विकल्प तलाशने लगे तो 'स्कैड' की स्कॉलरशिप के बारे में पता चला. उन्होंने अपनी डिजाइन और पोर्टफोलियो के आधार पर ऑनलाइन इसमें आवेदन कर दिया. कॉलेज को उनकी ये डिजाइन इतनी पसंद आईं कि मेल भेजकर 80 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप ऑफर कर दी. यशोधन का कहना है कि वह अपनी प्रतिभा के जरिए नए डिजाइन और इंडस्ट्री में नए आयाम जोड़ने की कोशिश करेंगे. 

Exclusive: क्या कोविड की वजह से टल जाएंगे CBSE Exam? जानिए बोर्ड का जवाब 

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.