School Closed: ठंड के सितम के बीच राज्यों ने बढ़ाई छुट्टियां, जानें कहां कब तक बंद रहेंगे स्कूल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 06, 2023, 10:08 AM IST

ठंड की वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी

School Closed: कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य में विंटर वेकेशन (Winter Vacation) जारी हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप रिकॉर्ड तोड़ रहा है. राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई राज्यों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से तापमान लगातार लुढ़क रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने स्कूल की विंटर वेकेशन (Winter Vacation) को बढ़ाने का फैसला किया है. इनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान समेत कई राज्य में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. इतना ही नहीं कई राज्यों में स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव किया है. आइये जानते हैं कहा कब तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के असर के बीच दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है. हालांकि, इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक की एक्स्ट्रा क्लास जारी रहेंगी. दिल्ली में गुरुवार को सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था, जो पिछले दो साल में जनवरी में सबसे ठंडा दिन था.

ये भी पढ़ें- Weather: अभी और कितने दिन ठंड का रहेगा सितम, उत्तर भारत में और कितना गिरेगा पारा, जानें सब कुछ

हरियाणा
हरियाणा सरकार ने कक्षा 1 से 8वीं तक सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 9वीं से 12वीं की कक्षाएं जारी रहेंगी. मौसम सही रहा तो छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे.

उत्तर प्रदेश
सर्दी के सितम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलो में 14 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे. जिन जिलों में पहले शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किए गए थे अब उनमें भी किए जा रहे हैं. लखनऊ में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, यूपी के इटावा, बदायूं और वाराणसी में छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में MCD मेयर का आज होगा चुनाव, जानें कौन-कौन हैं उम्मीदवार

राजस्थान
राजस्थान सरकार ने सभी स्कूलों में 12 दिन का विंटर वेकेशन का ऐलान किया गया था. राज्य में शीतकालीन अवकाश 05 जनवरी, 2023 तक थी. लेकिन कोल्‍ड वेव को देखते हुए आज छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है.

झारखंड 
झारखंड में शीतलहर के कारण सभी प्राथमिक विद्यालय 8 जनवरी तक बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने कहा कि आठ जनवरी तक रांची में न्यूनतम तापमान सात से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद नौ जनवरी से तापमान में वृद्धि होगी. सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह में गलन भरी शीतलहर की स्थिति को देखते हुए राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने फैसला किया है कि कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं बंद रहेंगी. हालांकि, शिक्षक सभी छात्रों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए स्कूलों में आएंगे. इस दौरान सरकारी स्कूलों के छात्रों को मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

School Closed Winter Vacation Cold Wave