डीएनए हिंदी: Dhanbad News- झारखंड के धनबाद में वन विभाग के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. झारखंड वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर साझा कार्रवाई करते हुए जंगली सूअर के 30 दांत बरामद किए हैं, जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है. वन विभाग ने सूअर के इन दांतों के साथ एक तस्कर सुमंत सिन्हा को भी रंगेहाथ दबोचा है, जो एक स्थानीय स्कूल में काम करता है.
फॉरेस्ट गार्ड को कस्टमर बनाकर मारा छापा
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, धनबाद वन विभाग को एक मुखबिर ने एक तस्कर द्वारा शहर में जंगली सूअर के दांत बेचने की सूचना दी थी. वन विभाग ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जाल बिछाया. वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड को कस्टमर बनाकर तस्कर के पास भेजा गया. दोनों के बीच सूअर के दांत को लेकर सौदा तय हुआ. इसके बाद तय की गई जगह पर जब सुमंत सिन्हा दांत की डिलीवरी देने आया तो फॉरेस्ट गार्ड्स की टीम ने उसे दबोच लिया. DFO विकास पालीवाल के मुताबिक, सुमंत को डिनोबली स्कूल के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से जंगली सूअर के 30 दांत बरामद किए गए हैं, जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत छह करोड़ रुपये है. आरोपी कोलाकुसुमा का रहने वाला है. उसे जेल भेज दिया गया है.
देश में है खरीदने-बेचने पर प्रतिबंध
DFO पालीवाल ने बताया कि सूअर के इन दांतों को खरीदने और बेचने पर देश में प्रतिबंध लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुमंत ये दांत कहां से लाया था, क्योंकि झारखंड में ऐसे जंगली सूअरों की मौजूदगी ना के बराबर है. उन्होंने कहा, हमारे विभाग का अनुमान है कि सुमंत दूसरे राज्यों से सूअर के दांत ला रहा था और यहां उन्हें बेच रहा है, क्योंकि यहां उसकी बेहद मांग है.
20 लाख रुपये तक मिलती है कीमत, तंत्र-मंत्र में आता है काम
DFO पालीवाल ने बताया कि जंगली सूअर के एक दांत की कीमत 15-20 लाख रुपये तक मिल जाती है. इन दांतों का उपयोग तंत्र-मंत्र के काम में किया जाता है. झारखंड में सूअरों की मौजूदगी नहीं है, लेकिन यहां तंत्र-मंत्र खूब ज्यादा किया जाता है. इसके चलते यहां सूअर के दांत की खूब मांग है और यह बेहद ऊंची कीमत पर बिकता है. बताते हैं कि तंत्र-मंत्र करने वाले इसके लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.