Delhi G20 Meeting: 7 तारीख को रात 12 बजे दिल्ली रहेगी बंद, क्या होगा ट्रैफिक का रूट, पढ़ें जरूरी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 24, 2023, 04:27 PM IST

Delhi के प्रगति मैदान में Bharat Mandapam में जी20 सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. (Photo-ANI)

Delhi G20 Summit Latest News: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक G20 समूह का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें दुनिया के 20 ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. इस कारण सुरक्षा के नाते यह फैसला लिया गया है.

डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में सुरक्षा कारणों से 8 से 10 सितंबर तक सामान्य जनजीवन पूरी तरह थम जाएगा. राज्य सरकार ने दिल्ली में सभी स्कूल, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, बैंक, नगर निगम दफ्तर आदि को तीन दिन बंद रखने की घोषणा की है. यह घोषणा देश की राजधानी में 9 और 10 सितंबर को जी20 समूह के सम्मेलन के आयोजन के चलते की गई है, जिसमें दुनिया के 20 ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है. इन राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा और दिल्ली के आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए 8 से 10 सितंबर तक सबकुछ बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान राजधानी में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के G20 समूह की यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर (Bharat Mandapam convention centre) में होगा, जिसकी मेजबानी भारत सरकार करेगी. इस स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और यह इस सेंटर में पहला इंटरनेशनल आयोजन होने जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने दी थी राज्य सरकार को सलाह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर 8 से 10 सितंबर तक सरकारी अवकाश घोषित करने की सलाह दी थी. इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है, जिसके तहत तय हुआ है कि सभी स्कूल, हर तरह का ऑफिश, बैंक, वित्तीय संस्थान और यहां तक कि दुकानों को भी तीन दिन बंद रखा जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने पत्र में कही थी ये बात

G20 समिट के लिए राजधानी में विदेशी मेहमानों का आगमन 8 सितंबर को ही शुरू हो जाएगा. इसके बाद ये प्रतिनिधिमंडल 10 और 11 सितंबर को अपने-अपने देशों के लिए रवाना होंगे. ऐसे में इस दौरान सड़कों पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक होगा. यह ट्रैफिक इन प्रतिनिधिमंडलों को एयरपोर्ट से होटल लाने-ले जाने और समिट के अन्य वेन्यु तक सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित कराने के लिए कम करना जरूरी है. पत्र में यह भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस समिट के दौरान विभिन्न विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के काफिलों को समिट के दौरान बिना किसी परेशानी और बाधा वाला रास्ता उपलब्ध कराने के लिए विशेष इंतजाम कर रही है.

ये मेहमान आ सकते हैं समिट में

भारत में आयोजित हो रहे G-20 सम्मेलनों की कतार में यह सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेडू और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां आदि शक्तिशाली हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. इन सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया है. इसके चलते दिल्ली पुलिस को ट्रैफिक की चिंता सबसे ज्यादा हो रही है.

सोमवार को मॉक ड्रिल कर चुकी है दिल्ली पुलिस

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को मुख्य आयोजन स्थल प्रगति मैदान से जुड़ीं सभी अहम सड़कों और विभिन्न होटलों पर एक मॉक ड्रिल आयोजित की थी, जिसमें रास्ते में लागू किए गए प्रतिबंधों और डायवर्जन अरेंजमेंट्स को रिव्यू किया गया था. इस एक्सरसाइज के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवानों की कई दर्जन टीमों को विभिन्न चौराहों और बैरिकेड्स पर तैनात किया गया था, जहां से डायवर्जन पॉइंट्स बन रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

G20 Meeting Delhi G20 Summit Delhi G20 Meeting Updates Delhi G20 Summit Latest News G20 Summit in Delhi g20 summit2023 g20 summit pm modi news Delhi G20 Summit Traffic Diversion Delhi Police Traffic Updates Delhi Traffic Diversion delhi police Delhi School Holiday Bank Holiday in September