Bihar: सरकार का नया फरमान, अब शिक्षकों को रखनी होगी शराबियों पर नजर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 29, 2022, 09:32 AM IST

liquor

बिहार में शराबबंदी को लेकर नियमों को सख्त करने के लिए एक नया आदेश जारी किया गया है. इसमें अब स्कूल के टीचर्स को भी शामिल किया गया है.

डीएनए हिंदी: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूल के टीचर्स को शराब के सेवन,  उत्पादन, कालाबाजारी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.उनसे कहा गया है कि इस बारे में कोई भी जानकारी मिलते ही अधिकारियों को टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जाए. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को सभी जोन के  जिला शिक्षा अधिकारियों को इस नियम के क्रियांवयन के लिए एक पत्र लिखा. 

पत्र में लिखा है कि बीते कुछ दिनों में लोगों द्वारा चोरी-छिपे शराब पीने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसका दुष्परिणाम शराब पीने वाले लोगों के परिवार पर पड़ रहा है. इसे रोकना अति आवश्यक है. इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक कर नशामुक्ति के संदर्भ में जरूरी जानकारी दी जाए. 

निर्देश के अनुसार मदरसों के टीचर्स से लेकर सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, टीचर या कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे टीचर्स को यदि कहीं भी कोई शराब का सेवन करता नजर आए या शराब की किसी फैक्ट्री में इसका उत्पादन होता दिखे, कालाबाजारी का मामला सामने आए तो उन्हें तुरंत इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पर मद्यनिषेध विभाग को दी जाए.  

शराब पर बिगड़े पूर्व CM Jitanram Manjhi के बोल, 'अफसर-नेता सब पीते हैं'

संजय कुमार ने पत्र में लिखा, ' हमने इसके लिए दो मोबाइल नंबर-9473400378,947300606 शुरू किए हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18003456268/15545 पर भी सूचित किया जा सकता है. हम टीचर्स की पहचान को गुप्त रखेंगे. साथ ही हमने स्कूल के अध्यापकों को यह निर्देश भी दिए हैं कि स्कूल के प्रांगण में किसी को भी शराब के सेवन की इजाजत न दी जाए.'

बता दें कि बीते 15 दिनों में बिहार के नालंदा, सारन और बक्सर जिले में शराब संबंधी घटनाएं सामने आई हैं. 

मोदी और बाइडेन नहीं पीते शराब, हिटलर को था बीयर शौक, पढ़ें अन्य नेताओं को क्या है पसंद

बिहार बिहार में शराबबंदी शराबबंदी