डीएनए हिंदी: दिल्ली के शास्त्री भवन से सोमवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. यहां इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपोर्टमेंट (Department of Information Technology) में तैनात एक 55 वर्षीय वैज्ञानिक ने सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी राकेश मलिक के रूप में हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने मिला, जिसमें केंद्र सरकार के कई मंत्रालय हैं. डीसीपी (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा, ‘शास्त्री भवन से एक व्यक्ति के कूदने के बारे में सूचना मिली थी. जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस व्यक्ति की पहचान राकेश मलिक के रूप में हुई.'
ये भी पढ़ें- UP: आगरा में बड़ा हादसा, यमुना नदी में नहाने के दौरान 3 युवक डूबे, शव बरामद
दिल्ली पुलिस कर रही है जांच
डीसीपी ने कहा, ‘संसद मार्ग थाने के अधिकारियों की एक टीम और एम्बुलेंस के साथ अपराध शाखा की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Biggest Ram Mandir: बिहार के चम्पारण में बनेगा सबसे बड़ा मंदिर, श्रीराम के लिए बेहद खास थी यह जगह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.