समुद्र में 6,000 मीटर तक की गहराई में जाएंगे Scientists, जीवन की उत्पत्ति के रहस्य को समझने का अद्भुत प्रयास

| Updated: Mar 18, 2022, 07:09 PM IST

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने बताया कि जीवन की उत्पत्ति से जुड़े कुछ रहस्य अब भी बरकरार हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय वैज्ञानिक जल्द ही 'डीप ओशन मिशन' (डीओएम) के तहत समुद्र की सतह से 6,000 मीटर तक की गहराई में जाकर जीवन की उत्पत्ति के रहस्यों का पता लगाने वाले हैं. शुरुआत में 4,077 करोड़ रुपये की लागत वाले इस अभियान के तहत वैज्ञानिक 500 मीटर की गहराई में जाकर उन उपकरणों का परीक्षण करेंगे जिन्हें इस उद्देश्य के लिए बनाया गया है. इसके बाद वे महासागर में और गहराई में जाएंगे.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने बताया, 'जीवन की उत्पत्ति से जुड़े कुछ रहस्य अब भी बरकरार हैं. ऐसे सिद्धांत हैं कि जीवन का उद्भव, महासागर में चार से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित 'हाइड्रो थर्मल वेंट' में हुआ था. 

ये भी पढ़ें- पहली Holi पर कटरीना कैफ को दुलार करती दिखीं सासू मां, देखें खूबसूरत PHOTOS

उन्होंने कहा, 'चार से पांच किलोमीटर की गहराई में पूरा अंधेरा होता है लेकिन वहां भी जीवन मौजूद है. उस गहराई में जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई होगी, कोई जीव वहां कैसे जीवित रहा होगा? गहरे महासागर अभियान से हमें इसका पता लगाने में सहायता मिलेगी.'

रविचंद्रन ने बताया कि डीओएम की सहायता से भारत को महासागर के तल का मानचित्र बनाने में भी सहायता मिलेगी जहां खनिज और धातु का भंडार है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

(इनपुट- भाषा)