SDM Jyoti Maurya Case: ज्योति मौर्य के खिलाफ बैठी जांच, क्या हो जाएंगी सस्पेंड? जानें पूरी बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 02, 2023, 11:17 AM IST

SDM jyoti maurya

SDM Jyoti Maurya Controversy: बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य (PCS Officer Jyoti Maurya) का अपने पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के साथ विवाद चल रहा है. 

डीएनए हिंदी: SDM Jyoti Maurya PPS Officer Manish Dubey Relation- अपने पति आलोक मौर्य के साथ विवाद के कारण चर्चा में आईं उत्तर प्रदेश की पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. ज्योति मौर्य पहले ही होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) के साथ कथित अफेयर को लेकर मुसीबत में हैं. अब आलोक मौर्य की तरफ से उनके ऊपर लगाए गए अवैध लेनदेन और रिश्वतखोरी जैसे गंभीर आरोपों पर भी जांच शुरू हो गई है. योगी आदित्यनाथ सरकार के नियुक्ति विभाग ने ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, जिसकी कमान प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को दी गई है. कमिश्नर ने जांच के लिए अफसरों की एक कमेटी बना दी है, जो अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे, जिसके आधार पर ज्योति के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, ज्योति के खिलाफ आलोक द्वारा लगाए गए आरोपों को शासन ने बेहद गंभीर माना है और कमिश्नर को जल्द से जल्द रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.

कमिश्नर ने बनाई है तीन अफसरों की कमेटी

बरेली के एक शुगर मिल में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के खिलाफ प्रयागराज कमिश्नर पंत ने शासन के आदेश पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कमेटी का अध्यक्ष प्रयागराज के अपर आयुक्त (प्रशासन) को बनाया गया है, जबकि अन्य दो सदस्यों में प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और एसीएम फर्स्ट शामिल हैं. कमेटी की महिला मेंबर के तौर पर एसीएम फर्स्ट हैं. 

आलोक मौर्य ने लगाए थे गंभीर आरोप

दरअसल जून में ज्योति के पति आलोक मौर्य का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रोते हुए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा रहा था. उत्तर प्रदेश सरकार के सफाईकर्मी आलोक ने आरोप लगाया था कि उसने शादी के बाद ज्योति मौर्य को अफसर बनाने के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया, लेकिन अब ज्योति उसे धोखा दे रही है. ज्योति को आलोक अपने स्टेट्स से कमतर लग रहा है, इस कारण वह उसे तलाक देने जा रही है.

आलोक ने कहा था कि ज्योति का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से चल रहा है. इसी कारण ज्योति उसे तलाक देना चाहती है. आलोक ने ज्योति पर मोटी रिश्वत लेने और कई गैरकानूनी लेनदेन करने के आरोपों वाली शिकायत उत्तर प्रदेश शासन को भेजी थी. इसके बाद से ही यह मामला पूरे देश में चर्चा में है. इस मामले में मनीष दुबे भी जांच के दायरे में फंस चुके हैं. दूसरी तरफ ज्योति लगातार कह रही हैं कि आलोक समझौते का दबाव बना रहा है पर वो इसके लिए 50 लाख कैश और अन्य डिमांड रख रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.