Delhi में नर्सरी एडमिशन के लिए आज आएगी दूसरी लिस्ट, जानिए कैसे चेक करें अपने बच्चे का नाम

| Updated: Feb 21, 2022, 09:21 AM IST

दिल्ली में 31 मार्च 2022 तक नर्सरी के एडमिशन होंगे लेकिन सूत्रों का कहना है कि कई स्कूलों में 50 से 80 फीसदी तक सीटें भर चुकी हैं.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में नर्सरी स्कूलों में एडमिशन (Delhi Nursery School Admission) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहली लिस्ट जारी होने के बाद बच्चों का एडमिशन भी हो गया है. वहीं आज दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी. ऐसे में जिन बच्चों का नाम पहली सूची में नहीं आया था. उनके माता-पिता को दूसरी लिस्ट से काफी उम्मीद है. 

4 फरवरी को आई थी पहली लिस्ट

गौरतलब है कि दिल्ली में नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया पिछले एक महीने से जारी है और आवेदन के बाद पहली लिस्ट 4 फरवरी को जारी की गई थी. इस लिस्ट के तहत 12 फरवरी तक बच्चों के एडमिशन हो गए हैं. वहीं अब एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. नर्सरी दाखिले की दूसरी सूची के तहत 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी. 

कैसे चेक करें लिस्ट 

ऐसे में यदि आप अपने बच्चे का नाम लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • सबसे शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक साइट edudel.nic.in पर जाएं या संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार उपलब्ध नर्सरी / केजी / प्रथम दूसरी सूची लिंक पर क्लिक करें.
  • वार्ड का नाम जांचें और पेज डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- Bihar विधान परिषद चुनाव में RJD ने कांग्रेस को दरकिनार किया

ध्यान देने वाली बात यह है कि अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर 22 से 28 फरवरी तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक स्कूलों का कहना है कि अगर बच्चे का नाम दूसरी लिस्ट में आता है तो उन्हें यकीनन एडमिशन ले लेना चाहिए क्योंकि पहली लिस्ट में कई सीटें भर चुकी हैं. कुछ स्कूलों के मुताबिक उनके स्कूल में 50% से 80% सीटों में एडमिशन हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- 'जल्द आ सकती है कोरोना जैसी एक और महामारी', इस चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.