Lucknow में लगाई गई धारा-144, 10 मई तक लागू रहेंगे ये नियम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 10, 2022, 09:07 AM IST

lucknow section 144

एक साथ कई त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए धारा-144 लगाने का फैसला लिया गया है. इसके तहत कुछ नियम भी तय किए गए हैं.

डीएनए हिंदी: लखनऊ में 10 मई तक धारा-144 लागू कर दी गई है. अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और ईद जैसे त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए यह कदम उठाया गया है. लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया के अनुसार 10 मई तक शहर में कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त का कहना है कि कोविड महामारी के मद्देनजर केंद्रसरकार की जो गाइडलाइंस हैं उनका पालन करना जरूरी है. इस दौरान त्योहारों के साथ कुछ प्रवेश परीक्षाएं भी हैं, इसलिए व्यवस्था प्रबंधन को लेकर सतर्क रहना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग के बाद अब यूजीसी का Twitter अकाउंट हैक, दो दिन में तीन बड़े संस्थानों के साथ सेंधमारी

इन बातों को लेकर रहें सतर्क

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

लखनऊ कोविड गाइडलाइन धारा 144