Jammu-Kashmir में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर अशरफ मौलवी ढेर 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 06, 2022, 04:16 PM IST

सुरक्षा बलों ने Hizbul Mujahideen का कमांडर मार गिराया है. फाइल फोटो 

पहलगाम में अशरफ मौलवी के साथ दो अन्य आतंकवादी मार गिराए हैं.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बटकूट इलाके के जंगल में शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर अशरफ मौलवी को दो अन्य आतंकवादियों के साथ ढेर कर दिया गया. अशरफ हिजबुल मुजाहिदीन सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला आतंकी था. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, अशरफ मोलवी (सबसे पुराने जीवित आतंकवादी में से एक) के साथ दो अन्य आतंकवादी मारे गए. यात्रा मार्ग पर सफल ऑपरेशन हमारे लिए एक बड़ी सफलता है. 

पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि पहलगाम में अशरफ मोलवी के साथ दो अन्य आतंकवादी मारे गए हैं. तेंगपावा कोकरनाग निवासी मोहम्मद अशरफ खान उर्फ ​​अशरफ मौलवी 2013 में हिजबुल में शामिल हो गया था और जल्द ही घाटी में मोस्ट वांटेड आतंकवादी बन गया. उसने स्थानीय लोगों को संगठन में भर्ती करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

यह भी पढ़ें: Karnal से पकड़े गए Babbar Khalsa के 4 संदिग्ध आतंकी, भारी तादाद में मिला खतरनाक गोला बारूद

अबतक 62 आतंकी ढेर

इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के एक सक्रिय आतंकवादी इशफाक शेरगोजरी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया था. घाटी में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.