डीएनए हिंदी: G20 News- क्वाड संगठन की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन का अनूठा अंदाज सामने आया है. ब्लिंकन को राजधानी दिल्ली के ऑटोरिक्शा इस कदर भा गए कि टैंक जितनी सुरक्षित कार में घूमने वाले ब्लिंकन ने बाकायदा ऑटोरिक्शा में सवारी ही नहीं की, बल्कि अपने बुलेटप्रूफ कारों के काफिले को छोड़कर पूरे स्टाफ के साथ शुक्रवार को ऑटोरिक्शा से ही घूमे. ऑटोरिक्शा के इस काफिले की तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो बेहद वायरल हो गई है.
कर्मचारियों से मिलने के लिए ऑटो में किया सफर
ब्लिंकन ने ट्विटर पर अपने ऑटोरिक्शा में सवारी करने वाले फोटो के अलावा भी कई फोटो शेयर किए हैं. उन्होंने इस दौरे पर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के साथ मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता के वाणिज्य दूतावासों के कर्मचारियों और उनके परिवार से मिलने की खुशी जताई.
उन्होंने भारत में अमेरिकी कर्मचारियों से मिलने के लिए ही कार के बजाय ऑटोरिक्शा के काफिले का इस्तेमाल किया. उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात के बाद ट्वीट में कहा, मैं अमेरिका और भारत रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए इनकी (दूतावास के कर्मचारियों मेहनत का आभारी हूं.
इंडो-पैसेफिक में अपनी पार्टनरशिप की भी तारीफ की
ब्लिंकन क्वाड बैठक में भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ हिस्सेदारी की. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता वाली बैठक में शुक्रवार ब्लिकंन के अलावा मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी योंग मौजूद रहे. इस दौरान इंडो-पैसेफिक में चीन की लगातार बढ़ रही सक्रियता और आक्रामक रवैये पर चर्चा की गई, जिस पर जयशंकर ने चीन का नाम लिए बिना उसे चेतावनी भी दी. इस एरिया में हालात की विस्तृत समीक्षा की गई.
मसाला चाय पी और भारत से साझेदारी को अहम बताया
सूत्रों के दौरान ब्लिंकन ने मसाला चाय का भी जायका चखा. उन्होंने मसाला चाय की चुस्कियां लेते हुए कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी बेहद अहम है. हमारी साझेदारी की ताकत बढ़ाने और हिंद प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यह दौरा हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाता है. उन्होंने भारत की मेजबानी के लिए भी शुक्रिया कहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.