सीमा हैदर को हो जाएगी जेल? जानिए क्या है सरकारी एजेंसियों की तैयारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 16, 2023, 10:01 AM IST

Seema-Sachin Love Story

Seema Haider Sachin Love Story: ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार के चक्कर में सीमा हैदर दुबई के जरिए नेपाल होते हुए भारत आ गई थी. अब उसके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है.

डीएनए हिंदी: सचिन से प्यार के लिए अपने पति को छोड़कर पाकिस्तान से अवैध तरीके से चार बच्चों के साथ भागकर आईं सीमा हैदर (Seema Haider) सुर्खियों में हैं. पबजी के जरिए हुए प्यार के बाद उनका भारत आने का मामला हर दिन खबरों और सोशल मीडिया पर वायरल रहता है. वहीं अब उनके खिलाफ पुलिस सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच तेज कर दी है जिसके चलते उनके केस में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. इतना ही नहीं, जमानत पर छूटी सीमा को फिर से जेल जाना पड़ सकता है क्योंकि सिक्योरिटी एजेंसियों ने सीमा के दावों में कई झोल पाए हैं.

सिक्योरिटी एजेंसियों ने सीमा और सचिन दोनों से संपर्क जारी रखा है और उनसे पूछताछ भी हो रही है. जेवर पुलिस धोखाधड़ी को लेकर सीमा हैदर और सचिन के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है. पुलिस आए दिन सीमा-सचिन के घर जाकर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस केस की चार्जशीट भी दाखिल होगी. इन सबके बीच वो सोशल मीडिया पर छाई हैं. सीमा ने अपने खिलाफ बयान देने वाले यूट्यूबर को लेकर भी जवाब दिया है और सारे आरोपों खारिज किया है. 

यह भी पढ़ें- Delhi Floods: 1978 से 2023 तक क्या बदला? दिल्ली बाढ़ को देखते हुए उठ रहा ये सवाल

सीमा ने खारिज किए सारे आरोप

सीमा हैदर ने कहा है कि उसे लगातार बदनाम किया जा रहा है, जिसके चलते जांच एजेंसियां भी कंन्फ्यूज हो रही हैं. उसने कहा है कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है और उसे किसी भी बात का डर नहीं है क्योंकि वो कुछ भी नहीं छिपा रही है. वहीं पाकिस्तानी यूट्यूबर के आरोपों को लेकर सीमा हैदर ने कहा है कि सारे दावें बेबुनियाद हैं. उसने कहा कि वह केवल और केवल सचिन के लिए पाकिस्तान से आई है और हमेशा सचिन के साथ ही रहेगी. 

यह भी पढ़ें- NDA में लौटे ओम प्रकाश राजभर, समाजवादी पार्टी से SBSP का गठबंधन टूटा

मीडिया से नहीं कर रही बात 

सचिन और सीमा ने शनिवार के दिन महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखा था और बताया जा रहा है कि दोनों मंदिर पूजा-अर्चना की थी. गौरतलब है कि शनिवार क सचिन के घर दोनों का इंटरव्यू लेने के लिए मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा था लेकिन दो दिन से मीडिया से बात न करने वाले सचिन और सीमा ने तीसरे दिन भी मीडिया के सामने आने से इनकार कर दिया. सचिन के परिवारवालों ने ही बातचीत को लेकर मीडियाकर्मियों को मना कर दिया था. 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र, बिहार और यूपी में विपक्ष को क्यों तोड़ रही बीजेपी? समझिए 168 सीटों का गणित  

सीमा हैदर को लेकर क्या था दावा

बता दें कि सीमा हैदर को लेकर एक यूट्यूब चैनल पर एक शख्स ने दावा किया था कि वो सीमा का एक्स-बॉयफ्रेंड है और सीमा को क्रिकेट बहुत पसंद है. शख्स ने दावा किया है कि सीमा भारत में होने वाले विश्वकप 2023 देखने सचिन के प्यार का सहारा लेकर गई है और विश्व कप खत्म होने के बाद वो वापस पाकिस्तान आकर पति गुलाम हैदर के साथ रहने लगेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Seema Haider PUBG Pakistani women