नए CDS के चयन की प्रक्रिया शुरू, सबसे आगे थल सेनाध्यक्ष Narvane

कृष्णा बाजपेई | Updated:Dec 18, 2021, 10:19 AM IST

CDS Bipin Rawat की मौत के बाद अब नए सीडीएस की चयन प्रक्रिया में सबसे आगे थल सेनाध्यक्ष एम एम नरवणे का नाम है.

डीएनए हिंदीः एक दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे में हुई देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन के बाद अब नए CDS की तलाश शुरू हो गई है. जनरल रावत की जगह उन जैसा होनहार शख्स ढूंढना भी एक चुनौती है. ऐसे में तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने इस मसले पर माथापच्ची करना शुरू कर दी है कि CDS रावत की जगह अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन बनेगा. 

चल रही  है चयन  प्रक्रिया 
 
देश के दूसरे CDS की चयन प्रक्रिया को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि थलसेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों की सदस्यता वाली एक समिति बनाई गई है जो इस चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है. इस प्रक्रिया के बाद जल्द ही कुछ नामों की सूची रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी जाएगी. इसके बाद रक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति सीसीएस इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान करेगी. 

सबसे आगे हैं नरवणे
 
CDS के पद के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के बीच  जो नाम सबसे ज्यादा चल रहा है वह वर्तमान थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे का है. उन्हें सर्वाधिक अनुभवी माना जाता है और वो वरिष्ठतम फोर स्टार जनरलों की सूची में शीर्ष पर आते हैं. नरवणे का कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है. इसके साथ ही खबरें ये भी हैं कि अन्य फोर स्टार जनरलों को भी इस पद के लिए बन रही सूची में शामिल किया गया है.

...और कौन हैं रेस में 

थल सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे के नाम के अलावा इस लिस्ट में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार की नाम भी शामिल है. ऐसे में अब महत्वपूर्ण ये देखना भी होगा कि इस बार भी सीडीएस का पद थल सेना से मिलता है या वायुसेना और नौसेना को अधिक महत्व दिया जाता है.

सीडीएस थलसेनाध्यक्ष नरेंद्र मोदी सरकार हेलिकॉप्टर क्रैश