डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ और महाराष्ट्र के 'चाणक्य' माने जाने वाले दिग्गज नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी से जुड़ा मैसेज लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले के WhatsApp नंबर पर आया है. अपने पिता को मिली धमकी के मामले में सुप्रिया सुले ने पुलिस से शिकायत कर इंसाफ की अपील की है. उन्होंने बताया है कि मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा है कि वह शरद पवार का हाल ‘दाभोलकर’ जैसा कर देगा.
शरद पवार के बेटी एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है. जानकारी मिली है कि यह धमकी भरा मैसेज किसी ‘पॉलिटिक्स ऑफ महाराष्ट्र’ नाम के अकाउंट से आया था. गौरतलब है कि एनसीपी जेल भरो आंदोलन कर रही है. ऐसे में शरद पवार को मिली धमकी ने राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया है.
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रैंड को मारा, कटर से काट दी लाश, कौन है मीरा रोड मर्डर केस का दरिंदा मनोज साने?
WhatsApp पर आया था धमकी भरा मैसेज
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने बताया, "मुझे पवार साहब के लिए धमकी भरा संदेश व्हाट्सएप पर मिला. उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है. इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं कि इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए."
यह भी पढ़ें- दिल्ली की अदालत बड़ा फैसला, 'शादी के तुरंत बाद ससुराल में सुसाइड करे महिला तो जरूरी नहीं कि प्रताड़ित हो'
कार्रवाई के दिए गए आदेश
बता दें कि शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी के मामले महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मतभेद हैं लेकिन मनभेद नहीं है. सोशल मीडिया पर ऐसे धमकाने वालों पर जरूर कारवाई होगी, चाहे कोई भी उसे बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण के दामाद की PMO में है सीधी बातचीत, पीएम मोदी से भी रहा है ये खास कनेक्शन
शरद को मिली है कौन सी सुरक्षा?
बता दें कि साल 2022 में महाराष्ट्र के कई नेताओं की सुरक्षा घटाई गई थी लेकिन पूर्व सीएम शरद पवार की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई थी. शरद पवार को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है जो कि प्रीमियम लेवल की सिक्योरिटी मानी जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.