शशि थरूर का ममता पर तंज, बोले- भाजपा को हराना है तो साथ आए TMC

Written By कृष्णा बाजपेई | Updated: Dec 20, 2021, 11:21 PM IST

शशि थरूर ने कहा है कि यदि ममता भाजपा को हराना चाहती हैं तो उन्हें कांग्रेस के साथ आकर काम करना चाहिए.

डीएनए हिंदी : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की  राष्ट्रीय राजनीति में पैर पसारने की महत्वकांक्षाएं  सामने आने लगी हैं. ममता इसके साथ ही कांग्रेस को बीजेपी के सामने विफल पार्टी मान रही हैं और मुख्य विपक्षी नेता के तौर पर स्वयं को आगे रखने की कोशिश कर रही हैं. इसके विपरीत अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ममता पर ही हमला बोल दिया है और कांग्रेस का साथ देने का प्रस्ताव दिया है. 

कांग्रेस का साथ दें ममता

ममता के कांग्रेस पर लगातार बढ़ते हमलो के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ममता को कांग्रेस के साथ भाजपा का मुकाबला करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को भगवा खेमे को हराने के लिए कांग्रेस के साथ काम करने में भलाई दिखनी चाहिए.  2024 के लोकसभा चुनावों में अब भी ढाई साल बाकी है और विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए एकजुट होकर काम करना शुरू कर देना चाहिए."

राहुल का किया बचाव 

ममता द्वारा राहुल गांधी की लगातार हो रही आलोचनाओं को लेकर थरूर ने राहुल का बचाव किया है. उन्होंने  कहा, "राहुल ने विभिन्न समय में पार्टी में प्रभावी योगदान दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ज्यादातर उन्हें पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी फिर से संभालते देखना चाहेंगे. राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. 

ममता के प्रति अपना सकारात्क भाव रखते हुए थरूर ने कहा, "ममता दी के लिए मेरे मन में बहुत आदर है. वह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और उन्होंने भाजपा के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि वह कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ काम करने में भलाई देखेंगी." 

ममता कर रही हैं विरोध 

गौरतलब है कि ममता बनर्जी पिछले काफी वक्त से कांग्रेस के खिलाफ विरोध कर रही है. उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान और नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में शशि थरूर अब ममता को ही नकारते हुए उन्हें कांग्रेस के साथ आने का ऑफर दे रहे हैं.